शिवपुरी। जिले में अब सामाजिक न्याय विभाग की डिप्टी डायरेक्टर नम्रता गुप्ता पर गबन का आरोप लगा है। ये शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज कराई गई थी। जिसे कलेक्टर के आदेश पर जांच में लिया गया है। जांच का जिम्मा डिप्टी कलेक्टर अनुपम शर्मा को सौंपा गया है। इसके बाद पूरे मामले का रिकॉर्ड विभाग से मांगा गया है। साथ ही शिकायतकर्ता को भी 11 अप्रैल को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया है। वहीं इस संबंध में डिप्टी डायरेक्टर नम्रता गुप्ता से पक्ष जानने के लिए मोबाइल कॉल कर संपर्क का प्रयास किया, लेकिन कॉल अटैंड नहीं हुआ।
दरअसल मनीष राव निवासी मुरैना ने सीएम हेल्पलाइन पर 16 मार्च को शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें आरोप लगाया है कि उप संचालक नम्रता गुप्ता ने आहरण वितरण अधिकार प्राप्त कर वित्तीय वर्ष 2024-25 में नशा मुक्ति के लिए आवंटित मद, माता-पिता भरण पोषण के लिए आवंटित मद, कलापथक मद आदि से शासकीय कोष से राशि का गबन किया है।
शिकायत में सहायक लिपिक ग्रेड-3 भंडार प्रभारी उदयेंद्र राजपूत, अकाउंटेंट अरुण जाटव, संविदा कर्मी पवन शर्मा एवं भृत्य कमल केवट पर भी इसमें साथ देने का आरोप लगाया गया है। शिकायतकर्ता ने इस मामले की निष्पक्ष रूप से जांच कराकर दोषियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करने की मांग की है।
सामाजिक न्याय विभाग की डिप्टी
डायरेक्टर एवं अन्य कर्मचारियों के खिलाफ गड़बड़ी की शिकायत मिली है। जांच जारी है, हमने पूरा रिकॉर्ड मंगाया है। साथ ही जिन पर आरोप लगे हैं, उनके एवं शिकायतकर्ता के भी बयान लिए जाएंगे। अनुपम शर्मा, डिप्टी कलेक्टर।