SHIVPURI NEWS - मॉ हुई आशिक के साथ फरार, बेटा पहुंचा कलेक्टर के पास, इधर युवक हुआ नंगा

Bhopal Samachar

शिवपुरी। आज मंगलवार को आयोजित कलेक्टर के जनसुनवाई में एक अजीब मामला पहुंचा। एक बेटे ने कलेक्टर से गुहार लगाई कि उसकी मॉ बीते 20 मार्च को अपने आशिक के साथ फरार हो गई है। मॉ के घर से गायब होने के बाद बेटा अपने पिता के साथ पहुंचा और कलेक्टर को मदद के लिए आवेदन सौंपा है।

माधव नगर फतेहपुर के रहने वाले ईशू रजक ने अपने पिता शिशुपाल रजक बताया कि उनकी मां आशा रजक 20 मार्च की रात को अचानक घर से गायब हो गईं। उन्होंने आरोप लगाया कि गुना जिले के म्याना निवासी विजय कुशवाह उनकी मां को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया।

जेवरात, नकदी और दस्तावेज ले जाने का आरोप
शिशुपाल रजक ने बताया कि उनकी पत्नी घर में रखे सोने-चांदी के जेवरात, 80 हजार रुपए नकदी, बैंक पासबुक, मोबाइल और अन्य जरूरी दस्तावेज भी साथ ले गई है। पिता-बेटे ने 21 मार्च को कोतवाली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।

जल्द कार्रवाई की मांग
लेकिन एक महीने से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। जनसुनवाई में दोनों ने प्रशासन से मां की जल्द बरामदगी और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

गांधी कॉलोनी मे नग्न युवक से परेशान पब्लिक
शिवपुरी शहर की गांधी कॉलोनी में निवास करने वाला एक युवक मानसिक रूप से विकलांग हो गया है। वह कॉलोनी में कभी भी नग्न घूमने लगता है। नग्न युवक से परेशान होकर गांधी कॉलोनी की पब्लिक आज कलेक्टर के पास पहुंची। कलेक्टर के पास पहुंचे लोगों का कहना था कि युवक को मानसिक आरोग्य शाला सुधार केंद्र मे भर्ती कराया जाए।

जानकारी के अनुसार एक सैकड़ा से अधिक गांधी कॉलोनी के रहवासियों ने आज कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि उनके कॉलोनी में अतुल कुलश्रेष्ठ पुत्र स्वर्गीय सुरेंद्र चंद्र कुलश्रेष्ठ मानसिक रूप से विक्षिप्त है और वह दिन व रात में नग्न अवस्था में घूमकर महिला और बच्चियों को देखकर अभद्र व अश्लील हरकते करता हैं इसकी वजह से सभी लोग बाहर खड़े नहीं हो पाते हैं और कई बार वह हाथ में हथियार जैसी चीज लेकर घूमता हैं जिससे जान का खतरा बना रहता हैं।सभी लोगों ने कलेक्टर से युवक को मानसिक आरोग्यशाला सुधार केंद्र भिजवाने की मांग की है।