शिवपुरी। शिवपुरी शहर के नीलगढ चौराहे की कलारी बनी सुर्खियों में, वहीं कलारी को लेकर पिछले 20 सालों से विरोध किया गया हैं,लेकिन कलारी ज्यों-कि-त्यों नहीं हिली। वहीं बताया जा रहा हैं कि इससे पहले भी कैबिनेट मंत्री,विधायक यशोधरा राजे सिंधिया ने भी इसका विरोध किया था,साथ ही नगरपालिका अध्यक्ष ने भी शिकायत की थी,लेकिन कलारी को कुछ भी नहीं हुआ कलारी वहीं की वहीं बनी रहीं। उसे बाद कलारी को लेकर एक 2024 में भी एक आवेदन दिया गया था,लेकिन फिर भी कुछ नहीं हुआ।
20 सालों से था विरोध,हटी तो फिर विरोध
उसके बाद 1 अप्रैल 2025 से कलारी को हटाने की जंग शुरू हुई,जिसमें 1 से 3 अप्रैल तक नीलगढ़ चौराहे राजपुरा रोड की कलारी को लेकर शहर के वार्ड क्रमांक 20 के पार्षद विजय बिंदास द्वारा कलारी को विरोध प्रदर्शन किया गया जिसमें वार्ड की महिलाएं भी मौजूद नहीं और यह कलारी को हटाने की जंग चलती रही,फिर प्रशासनिक अधिकारी वहां पहुंचे,उन्होंने जनता को आश्वासन दिया कि यह कलारी 15 दिनों के अंतराल में हटा दी जाएगी,लेकिन प्रशासन अपने वादे पर अडिग नहीं रहा, वहीं फिर 17 अप्रैल से कलारी के आगे धरना प्रदर्शन शुरू किया गया और यह धरना प्रदर्शन पूरे 4 दिन चला फिर उसके बाद भी प्रशासन ने कलारी को नहीं हटाया। फिर उसके बाद सैकड़ों की तादाद में महिला—पुरूष जनसुनवाई में जिला कलेक्टर के पास धरना प्रदर्शन में पहुंचे और फिर कलेक्टर महोदय ने सक्त आदेश आबकारी विभाग के अधिकारी को दिये जिसके बाद कलारी को स्थानांतरित किया गया।
घुमकर गुरुद्वारा पहुंची कलारी,अब शहर से बाहर की मांग
वहीं आज सुबह नीलगढ चौराहा राजपुरा रोड से हटाकर गुरुद्वारा रोड अथाई मोहल्ले के पास पहुंची,जहां कलारी खुलने से पहले ही विरोध शुरू हो गया। मौके पर शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन पहुचे,जहां आम जनता ने कलारी को हटाने को लेकर गुहार लगाई,वहीं बजरंग दल ने भी कलारी का विरोध जताते हुए कहा कि यहां हम कलारी नहीं रहने देंगे।
हमारी बहन-बेटियां का यहां से आना जाना हैं और यह शराबी यहां रहेंगे तो उत्पाद की स्थिति बनी रहेगी। वहीं बता दें कि अगर हम नीलगढ चौराहे की कलारी की बात करें तो यह पहुंचनी कहीं और थी,लेकिन रातों-रातों गुरुद्वारा पर पहुंचने की प्लानिंग हुई और इसके साथ ही एग्रीमेंट भी हुआ। और यह कलारी गुरुद्वारा पहुंच गई।
कलारी खुलते ही हमारे बच्चों पर पड़ेगा बुरा असर,
वहीं रहने वाले कल्लू कुशवाह ने बताया कि इस जगह पर माता के पंडाल एवं गणेश चतुर्थी के समय गणेश पंडाल लगाए जाते हैं जहां पर सैंकड़ों की तादाद में भक्त पहुंचते हैं। जिनमें अधिकतर महिलाएं होती हैं यदि यहां पर कलारी खुलती हैं तो आने वाले समय में महिलाओं को अत्यधिक परेशानी और यहां पर बैठकर शराब पीने वाले अभद्र भाषा और अभ्रदता का सामना करना पड़ेगा। इसलिए हम यहां पर कलारी नहीं खुलने देंगे वहीं नवीन कलारी के पड़ोस में रहने वाले रमेश कुशवाह ने बताया कि मेरे घर के पास कलारी खुलने के बाद मेरे घर के बच्चों और घर में रहने वाली महिलाओं पर बुरा असर पड़ेगा। इसलिए हम सब रमेश कुशवाह,सुरेन्द्र कुशवाह,कल्लू कुशवाह,रमेश यादव,सचिन मांझी,मनोज कुशवाह,संजीव पाल,प्रतीक राठौर,योगेंद्र भार्गव, रामसेवक गुर्जर, और यहां सभी रहवासी इस कलारी का विरोध कर रहे हैं।