SHIVPURI NEWS - आधार कार्ड बनवाना एक जंग, ढाई लाख की आबादी में एक मशीन

Bhopal Samachar

शिवपुरी। आधार कार्ड बनवाना आम आदमी के लिए अब बड़ी मुसीबत बन गया है। ढाई लाख की आबादी वाले शिवपुरी शहर में आज के समय महज पोस्ट ऑफिस पर ही आधार कार्ड बनने व अपडेट होने का काम हो रहा है। हालांकि इस कार्य के लिए शहर व जिले भर में कुल 18 केन्द्र बनाए गए हैं, लेकिन इनमें से अधिकांश पर कोई काम नहीं हो रहा। पोस्ट ऑफिस पर आधार कार्ड बनवाने व अपडेट कराने के लिए लोगों को एक से लेकर दो माह का इंतजार करना पड़ रहा है।

बच्चों के स्कूलों में दाखिले से लेकर किसी भी शासकीय योजना का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड जरूरी है। वैसे तो शहर में आधार कार्ड बनाने के लिए आधा दर्जन केन्द्र बनाए गए है, जिनमें बीएसएनएल कार्यालय, महल कॉलोनी स्थित एक सेंटर, यूको बैंक सहित पोस्ट ऑफिस शामिल है। इनमें से महल कॉलोनी में जो सेंटर है, वहां पर 5 दिन से आधार कार्ड बनना बंद है। बीएसएनएल कार्यालय पर लंबे समय से यह कार्य नहीं हो रहा है। वहीं बैंक में आधार कार्ड बनवाने जाओ तो कोई सुनवाई नहीं होती। केवल एक पोस्ट ऑफिस में ही आधार कार्ड बनाने का काम हो रहा है।

यहां पर हर रोज करीब दो सैकड़ा से अधिक लोग आते हैं और केवल 50 से 60 लोगों के ही आधार कार्ड बनने या उनको अपडेट करने का काम होता है। ऐसे में लोग काफी परेशान है। बता दें कि फार्म भरने के बाद आधार कार्ड अपडेट होने में 7 से लेकर 15 दिन और नया कार्ड बनकर आने में 30 से लेकर 45 दिन लगते है।

एक सेंटर होने से लग रही भीड़
शहर में एक मात्र पोस्ट ऑफिस में आधार कार्ड बनने का काम हो रहा है। यहां जब कोई व्यक्ति आधार कार्ड बनवाने के लिए आता है तो उसे एक या दो माह बाद का नंबर दिया जाता है। ऐसे में जिस व्यक्ति को जल्द आधार कार्ड चाहिए या फिर उसको अपने कार्ड में कुछ सुधार करवाना है तो उसका काम तो होता ही नहीं है। हालात यह है कि लोग सुबह से नंबर लगाने के लिए आते हैं और कभी-कभी तो पूरा दिन निकलने के बाद भी उसका काम नहीं होता। अंचल में जो केन्द्र है, वहां के हालात भी खराब है। दूरस्थ गांव से लोग अलसुबह 4 बजे ही केन्द्रों पर आ जाते है और पूरे दिन आधार कार्ड बनवाने में उनको लगता है। कभी तो उनका काम हो जाता है और जब नहीं होता तो वह अगले दिन फिर पैसा खर्च कर केन्द्र पर आते है।

20 दिन में शहरी क्षेत्र में लगेंगी 8 नई मशीन
ई गर्वेंनेंस के प्रभारी जिला प्रबंधक अभिषेक रघुवंशी ने बताया कि अभी आधार कार्ड बनवाने के लिए लोगों को काफी परेशानी हो रही है और इसी को देखते हुए कलेक्टर रविंद्र चौधरी के प्रस्ताव पर यूआईडीआई से आधा दर्जन से अधिक मशीनें शहरी क्षेत्र के लिए स्वीकृत हो गई है। जल्द ही नगर पालिका में 2 मशीनें, पीएचई कार्यालय में एक मशीन, तहसील में दो मशीनें, जनपद कार्यालय में दो मशीन व एक मशीन सीएमएचओ कार्यालय में लगवाई जाएगी।

इसके बाद आधार कार्ड बनवाने में आ रही समस्या काफी हद तक कम होगी। रघुवंशी ने बताया कि 90 फीसदी लोग अपने आधार कार्ड में सुधार करवाने के लिए आ रहे है, जबकि 10 फीसदी लोग ही नए आधार कार्ड बनवाने आते हैं। पिछले महीने शिवपुरी तहसील अकेले में आधार कार्ड को अपडेट कराने हजार लोग आए, जबकि नए कार्ड बनवाने वाले महज 3 सैकड़ा लोग ही थे।

आधार न बनने से परेशान लोगों की पीड़ा
मुझे अपने बेटे का एक प्रतियोगी परीक्षा में फार्म भरवाना है। आधार कार्ड में सुधार करवाना था, लेकिन कहीं पर यह काम नहीं हो रहा। पोस्ट ऑफिस पहुंचा तो वहां पर एक माह बाद आने का नंबर मिला। जबकि परीक्षा फार्म की अंतिम तिथि 10 दिन बाद की है।
सुरेश राठौर, निवासी शिवपुरी

यह बोले जिमेदार
यह बात सही है कि आधार कार्ड को लेकर काफी दिक्कत है। हमने आधार कार्ड सेंटर बढ़ाने के लिए प्रस्ताव भेजा है। जल्द ही शहर में तीन अलग स्थानों व अन्य तहसीलों में केन्द्र बनाकर आधार कार्ड बनाने का काम होगा। इससे लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी।

आधार कार्ड बनवाने के लिए काफी परेशानी आती है। हम दूर गांव से आधार कार्ड बनवाने आते हैं, लेकिन यहां पर लाइन इतनी लंबी होती है, कि एक दिन में काम नहीं होता। बमुश्किल नंबर आया अब कार्ड कब तक बनकर आएगा, पता नहीं।
राम भरोसे जाटव, निवासी सिंह निवास