शिवपुरी। शिवपुरी जिले के सतनवाडा रेंज का जंगल सुलग रहा है। वन विभाग आग बुझाने में नाकाम हो रहा है,वही बम्हारी क्षेत्र और सुभाषपुरा थाना सीमा अंतर्गत करई बांरा गांव में माता खो के सामने वाले पहाड़ पर भी आग सुलगने की खबर मिल रही है। कुल मिलाकर शिवपुरी का जंगल सुलग रहा है लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा रहा है। सतनवाड़ा की आग ने माधव टाईगर रिजर्व की सीमा में प्रवेश कर लिया है। यहां जंगल तो धू धू कर जल रहा है अब वन्य प्राणियो की जान पर खतरा मंडराने लगा है। फॉरेस्ट के अधिकारी मजबूरी भरी बयानबाजी कर रहे है
जंगल में जाकर वीडियो बनाया विधायक ने
पोहरी विधानसभा के विधायक कैलाश कुशवाह ने अपनी फेसबुक आईडी से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह वन विभाग के अधिकारियों से बातचीत करते नजर आ रहे है। पोहरी के कांग्रेस विधायक कैलाश कुशवाह ने आरोप लगाया है कि जंगल में तीन दिन पहले लगी आग को बुझाने में वन कर्मियों द्वारा बरती गई लापरवाही के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया है। अगर वनकर्मी सजग होते तो आग इतनी नहीं भड़कती। यह आग टाइगर व अन्य वन जीवों के जीवन पर खल्य उत्पन्न कर सकती है। विधायक का एक वीडियो भी बहुप्रचारित है, जिसमें वह आग की जगह से ही अधिकारियों को फोन कर जल्द से जल्द आग बुझाने का निर्देश दे रहे हैं।
यह बोले सतनवाड़ा क्षेत्र के रेंजर
सतनवाड़ा रेंजर माधव सिंह सिकरवार के अनुसार वन अमले ने मैदानी क्षेत्र में तो आग को फायर ब्रिगेड सहित अन्य उपकरणों की मदद से काफी हद तक काबू पा लिया है, परंतु आग अब पहाड़ी क्षेत्र में पहुंच गई है। वहां फायर ब्रिगेड या फिर पानी के टैंकर पहुंचना काफी मुश्किल हो रहा है। इसलिए वनकमिंगों को एयर ब्लोगर सहित अन्य उपलब्ध संसाधनों से ही आग पर काबू पाने का प्रयास करना पड़ रहा है।
माधव टाइगर रिजर्व की सीमा में आग का प्रवेश
जिले में माधव टाइगर रिजर्व के पास स्थित सतनवाड़ा रेंज के जंगल में फैली आग ने बाघों के लेकर चिंता बढ़ा दी है। गर्मी बढ़ते ही यहां अक्सर आग लगने की घटनाएं सामने आती है। पिछले तीन दिन से लगी आग मंगलवार को माधव टाइगर रिजर्व तक पहुंच गई है। इस समय रिजर्व में चार टाइगर व उनके दो शायकों सहित कई वन्य जीव है जिन्हें आग और इसके कारण जंगल के बढ़ते तापमान से खतरा पैदा हो गया है। आग पूरी तरह नहीं बुश पा रही इस कारण आग का फैलाव लगातार बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को जंगल में करीब सात से आठ पाइंट पर आग लगी हुई थी।
यह कहा MTR की डीएफओ ने
माधव टाइगर रिजर्व की डीएफओ प्रियांशी राठौड़ का कहना है कि सतनवाड़ा के जंगल की आग अब टाइगर रिजर्व तक पहुंच गई है, लेकिन हमारी टीम आग बुझाने में लगी हुई हैं। उनके अनुसार आग अगर बहुत अधिक हो जाती है तो निश्चित तौर पर टाइगर सहित अन्य वन्य प्राणियों के लिए खतरनाक है। बलारपुर क्षेत्र में भी टाइगर है। यहां नवरात्र मेले को देखते हुए एक स्पेशल फायर टीम तैनात की गई है।