SHIVPURI NEWS -श्रीमंत तक पहुंचा युक्ति के भ्रष्टाचार का मामला, कलेक्टर से बोले जल्द खत्म कराओ

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी के पोषण आहार केन्द्र की सीईओ युक्ति शर्मा के विवादित कारनामे एक शिकायत के रूप में क्षेत्रीय सांसद और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया तक पहुंच गया। टीएचआर की डिस्पैच सुपरवाइजर शिवांगी शर्मा आज युक्ति शर्मा से शोषित महिलाए आज सुबह बॉम्बे कोठी पहुंची और टीएचआर में चल रहे कारनामों की शिकायत की है।

टीएचआर प्लांट की डिस्पैच सुपरवाइजर शिवांगी शर्मा ने बताया कि हम आज वही सभी महिलाएं जो सीईओ मैडम युक्ति शर्मा से प्रताड़ित थी और उनकी दमनकारी नीति का विरोध करने पर नौकरी से निकाल दी गई थी उसने मिलने पहुंची थी। हमने अपना आवेदन सौंपा है और उन्होंने हमें जल्द ही कार्यवाही का आश्वासन दिया है। वही इस मामले की वीडियो भी सोशल पर वायरल हो रही है। जिसमें सिंधिया सरकार कलेक्टर शिवपुरी रविन्द्र चौधरी से कहते नजर आ रहे है कि जल्द ही मामले का खत्म करो।