पिछोर। मुआवजा दिलाने के बदले में किसानों से रिश्वत मांगने वाले पटवारी को निलंबित कर दिया है। पिछोर एसडीएम ने गुरुवार को निलंबन आदेश जारी तहसील खनियाधाना अटैच कर दिया है। जानकारी के मुताबिक पिछोर तहसील के पटवारी हल्का मानपुर में पदस्थ पटवारी हरिओम गुर्जर को किसानों से रिश्वत मांगने पर निलंबित कर दिया है।
पिछोर एसडीएम शिवदयाल धाकड़ ने गुरुवार को आदेश जारी कर पटवारी हरिओम को तत्काल निलंबित करते हुए खनियाधाना तहसील अटैच किया है। दरअसल पटवारी हरिओम गुर्जर राष्ट्रीय राजमार्ग 346 के भू-अर्जन के खाते एकत्रित करने के दौरान किसानों से पैसे मांग रहा था। किसानों की शिकायत के बाद प्रशासन ने पटवारी की इस अनुशासनहीनता के चलते कार्रवाई की है।
मप्र सिविल सेवा नियम के तहत निलंबित किया है। मानपुर पटवारी हल्के का चार्ज दूसरे पटवारी हेमंत तिवारी को सौंपा है। पटवारी हरिओम गुर्जर मूलतः मुरैना जिले के जनकपुर का रहने वाला है। चार माह पहले ही पिछोर तहसील में पोस्टिंग हुईं थी। बता दें कि, किसान से पैसे मांगने का ऑडियो सामने आया था। मीडिया ने इस मामले की खबर का प्रकाशन किया था जिस पर प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए पटवारी पर कार्रवाई की है।