बदरवास। शिवपुरी जिले के कोलारस अनुविभाग के बदरवास थाना सीमा मे आने वाले गांव में निवास करने वाले युवक की थ्रेसर मे कटकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक थ्रेसर मे गेहूं के पूर डाल रहा था तभी ट्रैक्टर चालक ने ट्रैक्टर को पीछे कर दिया जिससे थ्रेसर में पूरा डाल रहे युवक का संतुलन बिगड़ गया और उसका हाथ थ्रेसर में चला गया जिससे चलते हुए थ्रेसर ने युवक को अंदर खीच लिया,जिससे युवक के चिथडे चिथडे हो गए। परिजनों ने ट्रैक्टर चालक पर हत्या का मामला दर्ज कराने को लेकर चक्का जाम कर दिया।
जानकारी के अनुसार बदरवास थाना सीमा मे आने वाले गांव श्रीपुर चक में अशोकनगर जिले के ईसागढ़ थाना सीमा मे आने वाले पाठखेडा निवासी देवेंद्र केवट पुत्र चौखरमल केवट उम्र 22 साल मजदूरी करने आया था।
बताया जा रहा है कि श्रीपुर चक्क गांव में निवास करने वाले घनश्याम परिहार के खेत को 2 अप्रैल की रात लगभग 10 बजे थ्रेसर चल रहा था। थ्रेसर मे पूरा डालने का काम देवेन्द्र केवट कर रहा था। तभी अचानक ट्रैक्टर थ्रेसर के ड्राइवर ने लापरवाही बरती और ट्रैक्टर को आगे पीछे कर दिया,जिससे गेहूं के पूरा को थ्रेसर मे डाल रहे देवेन्द्र केवट का संतुलन बिगड़ गया और उसका हाथ थ्रेसर मे चला गया।
चलते हुए थ्रेसर में हाथ जाने के कारण थ्रेसर ने देवेन्द्र को खीच लिया जिससे उसके चिथडे चिथडे उड गए और मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के भाई का कहना था कि जब इस घटना की जानकारी हमें मिली और हम मौके पर पहुंचे तो देवेन्द्र के पैर ही पैर थ्रेसर में दिख रहे थे। इस घटना मे ड्राइवर घनश्याम की लापरवाही मानते हुए देवेंद्र के परिजनों ने बदरवास हाईवे पर चक्काजाम कर दिया और घनश्याम पर हत्या का मामला दर्ज कराने को अड गए। पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत किया और इस मामले अपराध धारा 106(1) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।