करैरा। शिवपुरी जिले के करैरा अनुविभाग के अमोला थाना सीमा में आने वाले गांव राजगढ़ मे निवास करने वाली एक 26 साल की विवाहिता अपनी बेटी को साथ लेकर घर से फरार हो गई। बताया जा रहा है कि ससुराल में जब बहू गायब हो गई तो ससुरालियों ने अमोला थाने में गुमशुदगी दर्ज करा दी। इधर जैसे ही गुमशुदगी दर्ज हुई वैसे ही ससुराल से फरार हुई बहू ने सोशल पर वीडियो वायरल की दी कि उसने अपने प्रेमी के साथ शादी कर ली है और अब उसका पीछा नहीं किया जाए।
जानकारी के अनुसार राजगढ़ गांव में निवास करने वाली सोनम बीते रोज अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। महिला अपने पति से परेशान थी और वह अपनी 4 साल की बेटी को भी साथ ले गई है। महिला ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल कर उनका पीछा न करने की बात कही है। सोनम बघेल ने वीडियो में बताया कि उसकी शादी 5 साल पहले अमोला के राजगढ़ निवासी साहब सिंह से हुई थी और उसकी 4 साल की बेटी है।
सोनम का कहना है कि उसका पति लगातार उसके साथ मारपीट कर परेशान करता था और इसकी शिकायत उसने परिजन से की, लेकिन जब कोई सुनवाई नहीं हुई और पिता ने भी घर में रखने से इंकार कर दिया तो अपनी बेटी को पालने के लिए पंजाब सिंह बघेल से शादी कर ली है और अब हमारा पीछा कर परेशान न करें। जबकि परिजनों ने थाने में सोनम की गुमशुदगी दर्ज कराई है।