SHIVPURI NEWS - यह एक समारोह नहीं बल्कि एक युग का समापन है, शिक्षिका मीना जैन को भव्य विदाई

Bhopal Samachar

खनियाधाना। शिक्षा विभाग में समर्पण और निष्ठा की मिसाल बनीं शिक्षिका मीना जैन को उनके सेवानिवृत्ति के अवसर पर भव्य विदाई दी गई। एकीकृत माध्यमिक विद्यालय मुड़िया में आयोजित इस सेवानिवृत्त समारोह में शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ,विद्यालय परिवार के शिक्षक , छात्रों और जनप्रतिनिधि सहित गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष शंकर पडरिया और बीआरसी संजय भदौरिया रहे कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना और गणेश वंदना से की गई जिसके उपरांत अतिथियों का स्वागत किया गया फिर सेवानिवृत्त शिक्षिका के कार्यकाल पर उद्बोधन हुआ जिसमें समर्पण और संघर्ष की प्रेरणादायक गाथा श्रीमती मीना जैन ने अपने पूरे शिक्षण कार्यकाल में कठिन परिस्थितियों के बावजूद अपने कर्तव्यों का पूरी निष्ठा से निर्वहन किया।

शिक्षा विभाग के बीआरसी संजय भदौरिया ने उनकी सेवाओं की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने परिवहन समस्याओं और विषम परिस्थितियों का सामना करते हुए भी अपने कार्य को सर्वोपरि रखा। खनियाधाना से आलम पिपरौदा के लिए एकमात्र बस सुबह 6 बजे चलती थी, जिसका लौटने का समय निश्चित नहीं होता था, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने वर्षों तक अपनी सेवाएं जारी रखीं।

शिक्षा विभाग ने दिया सम्मान इस कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने उन्हें शॉल, श्रीफल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। जिला पंचायत उपाध्यक्ष शंकर पडरिया ने उनके कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उनका योगदान अमूल्य है और वे भावी शिक्षकों के लिए प्रेरणा बनी रहेंगी साथ ही उनके आगामी भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

विदाई समारोह में झलकी सांस्कृतिक छटा इस विशेष अवसर पर छात्राओं ने स्वागत वंदन गीत गाया और रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। अतिथियों का पारंपरिक तरीके से तिलक लगाकर स्वागत किया गया। विद्यालय परिवार और शिक्षा विभाग ने श्रीमती मीना जैन के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।