SHIVPURI NEWS - शहर की सड़क पर निकला तेंदुआ, नवाब साहब रोड पर हुआ कैमरे मे कैद

Bhopal Samachar

अनिल कुशवाह @ शिवपुरी। शिवपुरी की सडको पर अभी तक मगरमच्छ भ्रमण करते दिखाई देते थे लेकिन शुक्रवार को दोपहर फतेहपुर क्षेत्र में आया आतंक मचाकर गया तेंदुआ शुक्रवार-शनिवार की रात नवाब साहब रोड पर ग्श्त करता हुआ सीसीटीवी कैमरे मे कैद हुआ है,अनुमान लगाया जा रहा है कि यह तेंदुआ इसी क्षेत्र में छुपा हुआ और कोई घटना को अंजाम भी दे सकता है।

जैसा कि विदित है शुक्रवार की दोपहर शहर के वार्ड क्रमांक 15 फतेहपुर क्षेत्र में कपिल धाकड़ के खेत में लोग काम कर रहे थे। इसी दौरान वहां सोनेराम धाकड़ थ्रेसर चलाने के लिए पहुंचा। जब वह थ्रेसर की तरफ बढ़ रहा था तो सीताराम धाकड़ की प्याज में छिपकर बैठा एक तेंदुआ सोनेराम को देखकर बहुत तेजी से गुरांया, जिससे वह जमीन पर गिर गया। तेंदुए ने इसी दौरान उस पर झपट्टा मारा लेकिन सिर्फ एक हाथ की दूरी से वह बच गया। तेंदुआ के हमले को देख खेत में मौजूद लोगों ने लाठियां लेकर दौड़ते हुए चिल्लाना शुरू कर दिया। यह देख तेंदुआ वहां से भाग खड़ा हुआ। शहर के बीचों-बीच तेंदुआ की आमद से अब लोगों में दहशत की स्थिति बनी हुई है।

नवाब साहब रोड के पास स्थित चंद्रा कॉलोनी में निवास करने वाले अरविंद दुबे ने बताया कि रात के लगभग 1 बजे में घर की छत पर घूम रहा था मुझे किसी बड़े जानवर की गुर्राने की आवाज आई उसके बाद अचानक गली के गाय कुत्ते मुझे भागते दिखे ऐसा लगा कि आसपास कोई शेर है लेकिन मुझे कुछ नहीं दिखा।

सुबह उठकर जब मैने नाबव साहब रोड पर स्थित रत्नेश प्रोविजन स्टोर के संचालक को यह पूरा मामला सुनाया तो उसने अपनी दुकान के बहार लगे कैमरे को चैक किया तो कैमरे में रात 12 बजकर 57 मिनट पर दुकान के आगे से तेंदुआ निकलता हुआ दिखाई दिया।

कैमरो की लोकेशन चेक करे तो यह तेंदुआ पुराने बाईपास से नवाब साहब रोड पर आया है और यातायात थाना पार करते हुए नवाब साहब रोड पर स्थित शंकर जी के मंदिर के पास रत्नेश प्रोविजन स्टोर के बाहर लगे कैमरो में कैद हुआ है। यह तेंदुआ पेड़ के पास लगभग 15 मिनिट बैठा भी रहा है। कैमरे में यह तेंदुआ महल की ओर जा रहा है और अनुमान लगाया जा रहा है कि यह तेंदुआ अभी भी क्षेत्र में हो सकता है या फिर यह नाला पार कर महल में समा गया हो।  इस मामले को लेकर माधव टाइगर रिजर्व की डायरेक्टर से संपर्क करने का प्रयास किया तो उनसे संपर्क नहीं हो सका।