अनिल कुशवाह शिवपुरी। शिवपुरी शहर में आबकारी विभाग ने अपने लाइसेंस धारी शराब विक्रेताओं को आबकारी के नियमों को तोड़ने की एनओसी दे रखी है। आबकारी विभाग का नियम हे कि शराब की दुकानों को रात 10 बजे बंद करना पड़ेगा लेकिन शिवपुरी शहर में रात भर शराब की दुकानों से शराब बेची जाती है।
फतेहपुर चौराहा रात 11:50 मिनट
फतेहपुर चौराहे पर स्थित लाइसेंस धारी कमला शिवहरे की दुकान है। नियमों के अनुसार इस दुकान रात 10 बजे तक बंद हो जाना चाहिए। लेकिन रात 10 बजे के बाद इस शराब की दुकान की शटर बंद हो जाती है,लेकिन शिवपुरी समाचार के कैमरे ने कैद किया रात 11 बजकर 50 मिनट पर इस दुकान के आगे एक स्कूटी रूकती है और दो युवक आते है खिडकी पर आवाज देने पर यह खिड़की खुलती है और यह युवक ने एक सफेद का क्वार्टर खरीदा,युवक ने शिवपुरी समाचार से बातचीत करते हुए बताया कि उसने यह सफेद शराब का क्वार्टर 80 रुपए में खरीदा है रात का टैक्स कलारी वाले ने 20 रुपए जोड़ा है,वही युवक ने बताया कि रात 12 बजे के बाद यह क्वार्टर 100 रुपए का मिलता है कुल मिलाकर यह रात जितनी होगी उतनी महंगी शराब होगी।
स्थान कमलागंज समय रात 12 बजकर 07 मिनट
शिवपुरी शहर के कमलागंज में स्थित रात 12:07 मिनट पर शराब की दुकान बंद थी,लेकिन दुकान के आगे फोर व्हीलर रुकी और इसमें 3 युवक उतरे और बंद दुकान की खिड़की को खटखटाया और शराब खरीदकर चले गए। कहने का सीधा सा अर्थ है कि शहर के बीचो बीच यहां पुलिस का भी पहरा भी रहता है उसके बाबजूद भी रात भर यहां शराब की बिक्री की जाती है। बताया जा रहा है कि रात में शराब की बिक्री पर एक्स्ट्रा चार्ज भी करते है। इस दुकान का लाइसेंस प्रदीप शिवहर के नाम पर है।
स्थान झांसी तिराहा समय 12:30 मिनट
शिवपुरी के झांसी तिराहा पर लाइसेंस धारी कमला शिवहरे की दुकान इस दुकान के आगे एक टैक्सी रूकी,इस टैक्सी से 2 युवक उतरे और सीधे रात मे शराब उगलने वाली खिडकी पर पहुंचे और देशी शराब के 2 क्वार्टर की मांगे। अंदर बैठे रात के शराब के सौदागर ने एक क्वार्टर की रेट 80 रुपए बताई। युवाओं ने कहा कि थोडी देर पहले तो यह क्वार्टर 60 रुपए मे खरीदकर ले गए। अब रात हो गई है एक्स्ट्रा चार्ज लगेगा,लेना है तो लो नहीं तो जाओ,शराब की दिवाने की मजबूरी थी उसने 2 क्वार्टरों के 160 रुपए दिए और टैक्सी में बैठकर रवाना हो गए।
शिवपुरी समाचार डॉट कॉम ने यह रिपोर्टिग 23 अप्रैल की रात की थी। सभी वीडियो कैमरे में सुरक्षित है इन सभी वीडियो को आबकारी विभाग के जिला अधिकारी संजय गुप्ता को दी गई। संजय गुप्ता ने कहा कि आपके द्वारा आधी रात शराब बेचने और मूल्य से अधिक में शराब बेचने का मामला लाया गया है। इस मामले में कार्यवाही कराते है,लेकिन 25 अप्रैल तक इस मामले में आबकारी विभाग के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई।
आबकारी विभाग का अंधा कानून
इस पूरी घटना से यह सिद्ध होता है कि आधी रात में शराब बेचने का काम आबकारी विभाग की एनओसी के बाद ही किया जा रहा है। वीडियो फुटेज उपलब्ध कराने के 48 घंटे बाद जांच और कार्यवाही भी किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं होना यही सिद्ध करता है कि आबकारी विभाग को केवल पैसे से मतलब हे नियम कानून से काई लेना देना नहीं है।