SHIVPURI NEWS - फिजीकल क्षेत्र में मानसिक विक्षिप्त युवती का बलात्कार, आरोपी गिरफ्तार

Bhopal Samachar

शिवपुरी। खबर जिले के फिजीकल थाना क्षेत्र से है जहां एक युवक ने एक 30 साल की पागल को अपने हवस का शिकार बनाया है बता दे कि युवक ने 30 बर्षीय युवती के साथ रेप की बारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है। बता दे कि आरोपी एक बार घटना को अंजाम देकर दूसरी बार पुन: उसी इरादे से आया था जिसे पब्लिक ने पकड़ लिया।

जानकारी के अनुसार 2 अप्रैल 2025 को फरियादिया निवासी टीवी टावर रोड शिवपुरी ने अपनी लडकी उम्र 30 साल जो मानसिक रुप से कमजोर के साथ आरोपी अकित जाटव निवासी संजय कालोनी शिवपुरी के खिलाफ रेप करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामले मे पुलिस ने धारा 64(2) (K) 138,351 (3) बी एन एस का कायम कर विवेचना मे लिया गया।

मामले में पुलिस ने आरोपी अकित जाटव पिता रमेशचंद जाटव उम्र 23 साल निवासी ग्राम गोवर्धन हाल निवासी संजय कालोनी शिवपुरी को फिजीकल चोराहा शिवपुरी से गिरफ्तार कर बाइक को जप्त किया गया है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी नवीन यादव, उनि देवराज परिहार, आर पुष्पेन्द्र रावत, आर हरिओम रावत, सैनिक रिन्कू बाथम, आर नरेन्द्र राठोर, आर प्रेम सिह. महिला आर रानी तोमर, महिला आर प्रियंका गोतम, प्रआर जितेन्द्र परिहार की अहम भूमिका रही।