SHIVPURI NEWS - लिंग भ्रूण परीक्षण काण्ड: सरपंच की हुई कमेटी के समक्ष पेशी, महंत को बुलावा

Bhopal Samachar

शिवपुरी। कलेक्टर के निर्देश पर इंटरनेट मीडिया पर बहुप्रसारित हो रहे भ्रूण लिंग परीक्षण की चर्चा के वीडियो के मामले में करैरा विकासखंड की ग्राम पंचायत खोहा सरपंच संजय यादव व हबेलगढ़ सरकार के महंत की भूमिका की जांच के क्रम में गठित दल ने शुक्रवार को करैरा जाकर सरपंच के बयान दर्ज कर लिए हैं, जबकि महंत बयान देने नहीं पहुंचे।

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो बहुप्रसारित हुआ था। उक्त वीडियो में खोहा सरपंच संजय यादव व हबेलगढ़ सरकार के महंत सहित कई अन्य भक्त दिख रहे थे। उक्त वीडियो में सरपंच संजय यादव यह कहते हुए सुनाई दे रहे थे कि उनके द्वारा मशीन से जांच करा ली गई है, लडका ही होगा। जिसके प्रतिउत्तर में बाबा ने कहा हमने तो पहले ही कहा कि मोड़ा दूंगी।

इस बहुप्रसारित वीडियो को संज्ञान में लेकर कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने सीएमएचओ डॉ संजय ऋषीश्वर को मामले की जांच के निर्देश दिए। इस पर डा ऋषिश्वर ने मामले की जांच के लिए कमेटी गठित की। उक्त कमेटी में एसडीएम करैरा अजय शर्मा, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ मोना गुप्ता, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ अनूप गर्ग, पीसीपीएनडीटी कमेटी के जिला सलाहकार आलोक एम इन्दौरिया, राकेश शर्मा, एडवोकेट संजीव विलगैयां सहित नर्सिंग आफिसर रानी मेहरा को रखा गया है।

 कमेटी ने शुक्रवार को करैरा पहुंचकर एसडीएम कार्यालय में सरपंच संजय यादव के बयान लिए। संजय यादव ने बयानों में स्वीकार किया कि उसके तीन बच्चे हैं। वीडियो उसका है लेकिन उसे एडिट करके प्रस्तुत किया गया है, उसने कोई भ्रूण परीक्षण नहीं करवाया है। महंत बयान देने के लिए नहीं पहुंचे। बताया जा रहा है कि महंत के बयानों के लिए 11 अप्रैल की तारीख निर्धारित की गई है।