SHIVPURI NEWS - सहकारी बैंक घोटाले को लेकर न्यायालय में जाएगी कांग्रेस,पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह

Bhopal Samachar

शिवपुरी। ग्वालियर में 28 अप्रैल को होने वाली कांग्रेस की संविधान बचाओ रैली की तैयारियों के सिलसिले में शनिवार को शिवपुरी में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक ली। उन्होंने कहा कि शिवपुरी एक मात्र ऐसा जिला है, जहां पर सहकारी बैंक में 150 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है। इस बैंक में जितने भी लोगों का पैसा जमा है, यह लोग शादियां या अन्य आवश्यकताओं के समय भी अपना पैसा नहीं निकाल पा रहे हैं। ऐसे में हम इस मामले को लेकर हाई कोर्ट में पीआईएल लगाने वाले हैं। यह पीआईएल 28 अप्रैल के बाद जल्द ही लगाई जाएगी। उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को उक्त पीआईएल के लिए प्रारंभिक कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए हैं।

आतंकवादी हमला भाजपा सरकार की विफलता
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के पुत्र व पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने शिवपुरी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक में कहा कि पहलगाम में हुआ आतंकवादी हमला भाजपा सरकार की विफलता है। जब सरकार को देश की सीमा पर ध्यान देना चाहिए था, तब वह विपक्ष और राहुल गांधी पर ध्यान देती रही।

उनके यहां पर ईडी और इनकम टैक्स के छापे पड़वाती रही। उन्होंने आरोप लगाया कि दिन पहलगाम में आतंकवादी हमला हुआ उससे दो-तीन दिन पहले ही भाजपा सांसद निशिकांत दुबे पहलगाम में थे। आर्मी उनकी सेवा में लगाई गई थी। क्या यह सरकार की गलती नहीं है।

चाचा लक्ष्मण सिंह के बयान को बताया व्यक्तिगत
25 अप्रैल को राधौगढ़ में आतंकवादी हमले के विरोध में निकाली गई रैली के दौरान उनके चाचा लक्ष्मण सिंह द्वारा जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के आतंकियों से मिले होने का आरोप लगने और राहुल गांधी व उनके जीजा रॉबर्ट वाड्रा को सोच समझकर बात करने की नसीहत देने के बयान पर पूछे जाने पर जयवर्धन कुछ कहने से बचते नजर आए। केवल इतना बोले कि यह उनका व्यक्तिगत बयान है।