SHIVPURI NEWS - उन्नत नस्ल की दुधारू गायों के लिए योजना, पशु पालक कर सकते हैं आवेदन

Bhopal Samachar

शिवपुरी। भारतीय उन्नत नस्ल की दुधारू गायों के लिए गोपाल पुरस्कार का आयोजन 2 अप्रैल से 8 अप्रैल के मध्य किया जा रहा है।  ऐसे पशु पालक जिनके पास भारतीय नस्ल/उन्नत नस्ल की दुधारू गाय को प्रतिदिन दुग्‍ध उत्‍पादन 6 लीटर या उससे अधिक है, आवेदन के लिए पात्र होंगे। इसकी प्रतियोगिता के लिए जिले के विकास खंडों से विभागीय अमले द्वारा प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु इच्छुक एवं पात्र पशु पालको से 4 मार्च शाम 6 बजे तक आवेदन प्राप्‍त कर पंजीयन किया जाएगा एवं उसके पश्चात आवेदन जिले स्‍तर पर कार्यालय उप संचालक को प्रस्तुत किए जाएंगे।

पशुपालन एवं डेयरी विभाग के उप संचालक डॉ. बी.पी.यादव ने बताया कि 5 अप्रैल से 7 अप्रैल तक प्रतियोगिता में भाग लेने वाले भारतीय उन्नत नस्ल की गायों का ग्राम स्‍तर पर विकासखंड स्‍तरीय गठित समिति के समक्ष तीन समय का दुग्‍ध उत्‍पादन का रिकॉर्ड प्राप्त कर औसत दुग्ध उत्पादन की गणना की जाएगी और इसकी जानकारी जिले को प्रेषित की जाएगी।  उन्होंने बताया कि जिले स्‍तर पर 8 अप्रैल को औसत दुग्ध उत्पादन के आधार पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्‍थान प्राप्‍त करने वाले पशुपालकों को शासन द्वारा निर्धारित राशि से पुरस्कृत किया जायेगा।