SHIVPURI NEWS - चाची से थे अवैध संबंध इसलिए भतीजे ने की चाचा की गला घोंटकर हत्या,गिरफ्तार

Bhopal Samachar
1 minute read

कोलारस। शिवपुरी जिले के कोलारस के अनुविभाग के इंदार थाना सीमा में ग्राम कुटवारा में एक युवक ने चाची से अवैध संबंधों के चलते अपने चाचा को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपित भतीजे को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ हत्या का प्रकरण कायम कर लिया है।

जानकारी के अनुसार ग्राम कुटवारा निवासी मेशी जाटव का शव सुबह के समय कुटवारा से पगारा जाने वाले रास्ते पर पड़ा मिला था। मृतक के सिर पर पत्थर पटका गया था। पुलिस ने सूचना के आधार पर शव बरामद कर उसका पीएम करवाया। पीएम में मृतक की मौत गला घोंटने से होना बताई गई।

पुलिस ने अज्ञात हत्यारोपित के खिलाफ प्रकरण कायम कर मामले की विवेचना शुरू की तो पता चला कि मृतक के साथ अंतिम बार उसके भतीजे कमल उर्फ छोटू जाटव पुत्र ब्रजेश उर्फ बिरजू जाटव उम्र 20 साल निवासी ग्राम कुटवारा थाना इंदर को देखा गया था। पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो वह पहले तो पुलिस को उलझता रहा, लेकिन बाद में यह टूट गया। उसने स्वीकार किया कि उसके अपनी चाची से अवैध संबंध थे। इस बात का संदेह उसके चाचा मेशी जाटव को हो गया था।

इसी के चलते उसने षड़यंत्र पूर्वक चाचा को खेत पर ले जाकर पहले तो शराब पिलाई और जब वह नशे में धुत हो गया तो उसके गले में पड़ी स्वाफी से उसका गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद मृतक के सिर पर पत्थर पटक दिया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है।