शिवुपरी। अप्रैल माह के शुरुआत से वित्तीय वर्ष का श्रीगणेश होता है। जैसे ही यह वित्तीय वर्ष शुरू होता है वैसे ही सरकारी की ओर से जनमानस को महंगाई का तोहफा मिल जाता है। शिवपुरी जिले से स्थित तीनो टोल प्लाजा पर अब आपके वाहन को टोल क्रॉस करना महंगा पड़ेगा क्योंकि नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने 1 अप्रैल से देशभर के राजमार्गों पर टोल टैक्स में 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है। शिवपुरी के पूरनखेड़ी, मुड़ खेड़ा और रामनगर टोल प्लाजा पर नई दरें लागू हो गई हैं।
एनएचएआई की ओर से जारी नई दरें 31 मार्च 2026 तक प्रभावी रहेंगी। टोल टैक्स बढ़ने का असर न केवल यात्रियों पर बल्कि घरेलू सामान की कीमतों पर भी पड़ेगा। ट्रांसपोर्ट भी माल ढुलाई की दरों में वृद्धि कर सकते हैं।
पूरनखेड़ी टोल प्लाजा की नई दरें
कार/जीप/वैन के लिए एकतरफा 160 रुपए, दो तरफा 235 रुपए और मासिक पास 5,280 रुपए। मिनी बस और हल्के वाहनों के लिए एकतरफा 255 रुपए, दो तरफा 385 रुपए और मासिक पास 8 हजार 525 रुपए। बस और ट्रक (डबल एक्सल) के लिए एकतरफा 535 रुपए, दो तरफा 805 रुपए और मासिक पास 17 हजार 865 रुपए। ट्रिपल एक्सेल वाहनों के लिए एकतरफा 585 रुपए, दो तरफा 875 रुपए और मासिक पास 19 हजार 485 रुपए।
मुढ़खेड़ा टोल प्लाजा की नई दरें
कार/जीप/वैन के लिए एकतरफा 120 रुपए, दो तरफा 180 रुपए और मासिक पास 4 हजार 10 रुपए। मिनी बस और हल्के वाहनों के लिए एकतरफा 195 रुपए, दो तरफा 290 रुपए और मासिक पास 6 हजार 475 रुपए। बस और ट्रक (डबल एक्सल) के लिए एकतरफा 405 रुपए, दो तरफा 610 रुपए और मासिक पास 13 हजार 570 रुपए।
कार, जीप और मिनी बस के टोल शुल्क
वहीं, ट्रिपल एक्सल गाड़ी में 445 एकतरफा, 665 आने जाने का टोल देना पडे़गा और महीने का पास 14 हजार 800 रुपए का बनेगा। रामनगर टोल प्लाजा पर कार/जीप/वैन 105 एक तरफ, दोनों साइड के 160 और महीना का पास 3 हजार 535 रुपए में बनेगा। वहीं मिनी बस व हलके लोडिंग वाहनों को एक तरफ का 170 और 255 दोनों तरफ आने-जाने का का टोल चुकता करना होगा और महीने भर का पास 5 हजार 710 रुपए का बनेगा।
प्राइवेट बस, ट्रक और ट्रिपल एक्सल गाड़ियों के टोल शुल्क
वहीं बात की जाए प्राइवेट बस व ट्रक (डबल एक्सेल) की तो यहां भी 360 रुपए बस एक तरफ जाने के और 540 दोनों तरफ आने-जाने के देने होंगे और 11 हजार 970 में महीने का पास बनेगा। वहीं ट्रिपल एक्सल गाड़ी में 390 एकतरफा, 590 आना-जाना और 13 हजार 55 रुपए में एक महीने का पास बनेगा।
यह भी पढे, रेट तो बडी लेकिन सुविधाएं नहीं
शिवपुरी से आगरा मुंबई नेशनल हाईवे-(NH-3 एवं जयपुर कानपुर नेशनल हाईवे-27 निकला है। दोनों ही व्यस्त मार्ग हैं, ऐसे में रात-दिन वाहनों की खांसी आवाजाही रहती है। जिले में तीन टोल प्लाजा हैं, इसमें राजस्थान मार्ग पर रामनगर टोल, कोलारस में पूरनखेड़ी टोल और धौलागढ के पास मुडखेडा टोल शामिल है। तीनो टोल प्लाजाओ पर सरकार ने रेट बढा दी है। नेशनल हाईवे की ओर से मिलने वाली सुविधाएं नदारद है।
हाईवे पर जगह-जगह गड्ढे हो चुके हैं, जिससे वाहन चालकों को खासी परेशानी झेलना पड़ती है। इन हाईवे की रिपेयरिंग या मेंटेनेंस की जिम्मेदारी भी एनएचएआई की होती है, लेकिन कभी किया नहीं जाता है। ये गड्ढे कई बार दुर्घटना का कारण भी बन जाते हैं।
रात के अंधेर में गायब रहती है लाइट
स्ट्रीट लाइट चालू नहीं हाईवे के दोनों तरफ बिजली के पोल लगाए गए हैं। यहां लगाए गए हाई मास्ट शुरुआत में तो चालू थे, लेकिन कुछ समय बाद ही बंद हो गए। पिछले 6 माह से हाईवे पूरी तरह अंधेरे में डूबा हुआ है। बीच में कुछ लाइटों को चालू कराया गया था, लेकिन कुह दिन बाद ही वापस हाईवे अंधेरे में डूब गया। वाहन चालकों के साथ ही आसपास के होटल एवं अन्य दुकान संचालक भी इससे खासे नाराज हैं। क्योंकि हाईवे पर अंधेरा होने के कारण अक्सर वाहन चालक एवं वन्य जीव भी दुर्घटना का शिकार ही जाते हैं। डिवाइडर भी टूटे पड़े हैं।
जिले में 12 ब्लैक स्पॉट चिन्हित
किए गए थे। खुक्त घाटी, देहरदा सहित तीन ब्लैक स्पाट तो अब तक परेशानी का कारण बने हुए है। इन मार्गों पर कई अंधे मोड़ दिए गए है। साथ ही रात में अंधेरा और गड्ढे मुश्किलों को बढ़ा देते हैं। नियमित रूप से इन रास्तों से गुजरने वाले तो अब समझने लगे है, लेकिन नए वाहन चालक अक्सर इन सड़कों पर दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं।
नेशनल हाइवे अथॉरिटी आफ इंडिया ने तो अब तक ब्लैक स्पॉट खत्म करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया है, लेकिन कलेक्टर ने एक कमेटी जरुर गठित की है। दरअसल जिले में 2024 में 1000 से अधिक सड़क हादसे हुए हैं। जिसमे 300 से अधिक लोग काल के गाल में समा चुके है। इन हादररों को रोकने के लिए यह कमेटी अब ब्लैक स्पॉट को खत्म करने के लिए काम करेगी।