SHIVPURI NEWS - बिंदास को पब्लिक की, SDM को शराबियो की ओर आ​बकारी को 7 करोड़ की चिंता

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी के पुरानी शिवपुरी में स्थित सुभाष चौकी पर शराब की दुकान का मामला अब लगातार तूल पकड़ रहा था। आज इस मामले मे विराम लग गया है। पुरानी शिवपुरी में 3 वार्ड के रहवासी इस दुकान को लेकर आपत्ति उठा रहे हो और  पार्षद   के नेतृत्व में प्रदर्शन कर रहे है ओर दुकान के समक्ष धरना देकर बैठे है। आज प्रर्दन करियो से बातचीत करने के लिए एसडीएम शिवपुरी और जिला आबकारी अधिकारी मौके पर पहुंचे थे और प्रदर्शन कर रहे लोगों से बातचीत की।

वार्ड क्रमांक 20 के पार्षद विजय बिंदास ने बताया 
कि 12 बजे प्रशासन की टीम यहां पहुंची थी। प्रशासन की टीम मे उमेश कौरव,एसडीओपी संजय चतुर्वेदी आबकारी अधिकारी संदीप गुप्ता,और देहात थाना पुलिस सहित आबकारी उप निरीक्षक राहुल गुप्ता और वीनित शर्मा यहां पहुंचे थे। एसडीएम और आबकारी अधिकारी ने कहा कि इस शराब की दुकान 1 माह में हटा देगें,लेकिन प्रर्दनकारियो ने कहा हम समय नहीं देगें। लेकिन 15 दिन में सहमति बनी और यह शर्त में लिखित में देने कहा था लेकिन बाद में मीडिया के बयान अधिकारी पलट गए इस कारण प्रर्दनकारी बैठे रहे। बताया जा रहा है कि शाम साढ़े 5 बजे आबकारी विभाग ने 15 दिवस के अंदर इस दुकान को शिफ्ट करने का आश्वासन लिखित में दिया है।  

धरना स्थल पर आए एसडीएम उमेश कौरव यह बोले
यहां बैठकर बातचीत हुई है,15 दिन का समय दिया गया है ओर कहा गया है कि आप शिफ्ट करे। मीडिया का सवाल था कि अगर ठेकेदार को अन्य स्थान पर दुकान नहीं मिलती है तो फिर विवाद की स्थिति बनेगी। एसडीएम उमेश कौरव ने जवाब दिया कि विश्य विवाद का नही है लोगो की मांग है कि यह शराब की दुकान हटाई जाए। इसलिए ही 15 दिन का समय दिया है।

प्रश्न: यहां महिलाओं ने बताया कि शराब पीकर लोग उनके घरो में घुस जाते है इसकी गारंटी कौन लेगा
इस प्रश्न पर एसडीएम ने कहा कि महिला और पुरुष देानेा की जिम्मेदारी सरकार की है देहात थाना पुलिस लगातार कार्रवाई करती है। शराब पीने वाले इसी देश इसी शहर और इसी समाज के लोग है। हमें सबको मिलकर उनको समझना होगा। महिलाओं से अभद्रता के प्रश्न पर कहा कि शराब पीकर लोग अपनी सुध बुध खो बैठते है। बाकी ठेकेदार को 15 दिन का समय दिया गया है। लिखित में जो भी देगा आबकारी विभाग देगा मैने लिखित में लिखकर कुछ नही दिया है। 
आबकारी विभाग के मुखिया को 7 करोड की चिंता
आबकारी अधिकारी संदीप गुप्ता ने मीडिया से कहा कि 15 दिन का जो समय दिया गया है उचित स्थान की तलाश की जा रही है जहां किसी भी प्रकार की विरोध नही हो। समस्या का समाधान करने आबकारी विभाग और प्रशासन प्रयास कर रहा हैं । आपत्ति रहित जगह मिलने पर हम 24 घंटे के अंदर ही इस जगह को खाली कर देगें। बाकी ठेकेदार को 15 दिन का अल्टीमेटम दिया गया है। इस दुकान पर 7 करोड़ का रेवेन्यू है यह भी हमें ध्यान रखना है।

यह पत्र सौंपा गया है प्रर्दनकारियो को,पडे सशब्द

पुरानी शिवपुरी मदिरा दुकान को अन्यत्र स्थानांतरण के संबंध में धरना प्रदर्शन बाबत चर्चा विवरण

आज दिनांक 02.04.2025 को अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) शिवपुरी, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) शिवपुरी, जिला आबकारी अधिकारी शिवपुरी, नगर निरीक्षक थाना देहात शिवपुरी एवं आबकारी व पुलिस बल के साथ नीलगर चौराहा स्थित पुरानी शिवपुरी मदिरा दुकान को अन्यत्र स्थापित करने हेतु धरना प्रदर्शन कर रहें लोगों से चर्चा की गई।

चर्चा मे निम्न बिंदुओं पर सहमति बनी :-
1. लाइसेंसी वर्तमान स्थल से हटाकर घोषित परिक्षेत्र में 15 दिन की अवधि में आपत्ति रहित स्थल की खोज कर स्थापित करेगा। स्थल ऐसा हो जहां जन विरोध की स्थिति निर्मित न हो।
2. नवीन स्थल की तलाश में धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों के प्रतिनिधि लाइसेंसी का सहयोग करेंगें।
3. वर्तमान स्थल पर संचालित दुकान के आसपास पुलिस/आबकारी विभाग की संयुक्त टीम गश्त करेगी। जिससे मदिरा दुकान के बाहर /आसपास मदिरा उपभोग करने वाले एकत्रित न हो।
उपरोक्त चर्चा के आधार पर धरना प्रदर्शन करने वाले लोगों ने धरना समाप्ति की घोषणा की।

जिला आबकारी अधिकारी जिला शिवपुरी म०प्र० 2
अनुविभागीय अधिकारी (राजस्य) जिला शिवपुरी म०प्र०