SHIVPURI NEWS - RTE वाले बच्चों को स्कूल प्रवेश पर संकट, एडमिशन की प्रक्रिया अभी भी लापता

Bhopal Samachar

शिवपुरी। मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग का नवीन शिक्षण सत्र 2025-26 शुरू हो चुका है,आज अप्रैल माह की 15 तारिख है लेकिन अभी तक  शिक्षा के अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत प्राइवेट स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई है। ऐसे में अभिभावक भी बच्चों को लेकर चिंतित हैं। यदि आरटीई में प्रवेश प्रक्रिया अप्रैल अंत तक शुरू होगी तो अधिकांश अभिभावक बच्चों को अन्य जगह प्रवेश करा चुके होंगे। ऐसे में आरटीई के तहत प्रवेश कम संख्या में होंगे, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों को लाभ नहीं मिल पाएगा।

पिछले साल विभाग द्वारा फरवरी के अंतिम सप्ताह में ही आरटीई के तहत प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी। पिछले साल जिले में 22 मार्च-2024 तक पहले चरण के तहत बच्चों को प्रवेश मिल गया था और नवीन सत्र के साथ पढ़ाई भी शुरू हो गई थी। हालांकि शेष बच्चों को दूसरे चरण में प्रवेश नहीं मिल पाया था क्योंकि कुछ निजी स्कूल संचालक कोर्ट चले गए थे और स्टे मिलने से प्रक्रिया में देरी हुई। इससे दूसरे चरण में प्रवेश ही नहीं दिए गए। ऐसे में उम्मीद थी कि इस साल भी आरटीई के तहत प्रवेश प्रक्रिया जल्द शुरू होकर समय पर खत्म हो जाएगी।

पिछले साल के मुकाबले इस बार परीक्षाएं भी समय से पहले शुरू करवाने के साथ आरटीई के तहत प्रवेशित कक्षाओं के परीक्षा परिणाम भी जल्द घोषित कर दिए गए। इस प्रकार परीक्षा और नवीन शिक्षण सत्र शुरू करने और जिले में छोटे-बड़े सीबीएसई और एमपी बोर्ड के प्राथमिक स्तर के करीब अशासकीय स्कूल हैं। इनमें आरटीई के तहत प्रवेश के लिए हर साल 4 हजार सीट का कोटा रहता है। 4 साल की स्थिति देखें तो प्रक्रिया में देरी के कारण आधी सीटों पर भी प्रवेश नहीं हो पाता है। पिछले सत्र 2024-25 के लिए 4500 सीट थी, किन्तु पिछले सालों की प्रवेश की स्थिति को देखते हुए 915 को प्रवेश मिला था।

इस साल भी कोटा पिछले साल के सामान्य प्रवेश प्रक्रिया को लेकर जो आदेश जारी हुए थे, उससे भी आरटीई के तहत समय पर प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण होने की उम्मीद थी। सरकार ने मार्च अंत तक आरटीई के मुकाबले ही तय होना है। यदि अप्रैल माह में 20 अप्रैल तक भी प्रवेश प्रक्रिया शुरू नहीं की गई तो इस साल पिछले साल के मुकाबले आधे आवेदन भी आना मुश्किल हो जाएंगे। क्योंकि मई के प्रारंभ तक लगभग परिवार बच्चों के प्रवेश करवा चुके होते हैं।

दिशा-निर्देश या शेड्यूल नहीं आया
नवीन सत्र-2025-26 के लिए गैर अनुदान मान्यता प्राप्त अशासकीय स्कूलों में आरटीई के तहत प्रवेश दिया जाएगा। अब तक ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होने को लेकर दिशा-निर्देश या शेड्यूल नहीं आया है। केवल स्कूलों से जानकारी मांगी थी। इस सप्ताह शुरुआत हो जाएगी। -
दफेदार सिंह सिकरवार, डीपीसी शिवपुरी