SHIVPURI NEWS - JCB का विवाद: 8 लोगों ने की तीन भाईयों के साथ मारपीट, वहीं स्कोर्पियों की तोड़फोड़

Bhopal Samachar

करैरा। शिवपुरी जिले के करैरा थाना क्षेत्र के ग्राम टोकनपुर के रहने वाले पड़ोसी ने की दूसरे पड़ोसियों के साथ मारपीट,वहीं स्कॉर्पियो व अन्य गाड़ी की तोड़फोड़ भी कर दी। बताया जा रहा हैं कि विवाद जेसीबी को लेकर बना था,एक पड़ोसी किसी अन्य व्यक्ति के यहां पर अपनी जेसीबी से कार्य करवा रहा था तभी दूसरे पड़ोसी की जिसके यहां जेसीबी चल रही थी उससे विवाद था। उसके मना करने पर पीड़ित पक्ष ने जेसीबी चलवा दी। उसी बात को लेकर 8 लोगों ने 3 भाईयों के साथ लाठी-डंडो आदि चीजों से जान लेवा हमला कर दिया।

जानकारी के अनुसार अभिषेक सोलंकी (ठाकुर) पुत्र कप्तान सिंह सोलंकी उम्र 25 साल निवासी ग्राम टोकनपुर थाना करैरा ने बताया कि ग्राम टोकनपुर के रहने वाले ही अर्जुन सोलंकी, नरोत्तम सोलंकी, रविन्द्र सोलंकी, राजा सोलंकी, रामवीर भदौरिया, कालू भदौरिया, टिंकू एवं उनके साथी बलवीर कुशवाह नि० ग्राम दावर भाट के द्वारा गाली गलौज कर मारपीट व गाडी को तोडफोड करने कर दी गई। अभिषेक ने बताया कि  ग्राम टोकनपुर में अपने परिवार के साथ रहता हूं। आज से करीबन तीन चार दिन पहले मेरी जेसीबी मशीन इमलिया के हार में चल रही थी तभी मेरे मोबाइल पर अर्जुन सोलंकी व राजा सोलंकी का फोन आया और मुझसे बोले थे कि जेसीबी मशीन मत चलाना नही तो तुम्हे मार कर फेंक देगें।

मौसी के बेटे की कार की तोड़फोड़,हम पहुंचे तो हमारे साथ लाठियों से मारपीट—
वहीं 02 अप्रैल 2025 की रात करीब 11.30 बजे की बात है मेरी मौसी भारती उर्फ हल्की के लडके प्रशांत तोमर निवासी नैनागिर का फोन आया कि मेरी स्विफ्ट गाडी की तोड फोड ग्राम टोकनपुर के अर्जुन सोलंकी, नरोत्तम सोलंकी, रविन्द्र सोलंकी, राजा सोलंकी, रामवीर भदौरिया, कालू भदौरिया, टिंकू सोलंकी एवं उनके साथी बलवीर कुशवाह के द्वारा कडोरा इमलिया की पहाड़ी पर कर दी है और मेरी कार का डीजल खत्म हो गया है उसके बाद मैं व मेरे भाई टोनू उर्फ अजब सिंह सोलंकी एवं छोटा भाई अंकित सोलंकी मेरी काले रंग की स्कॉर्पियो गाडी से हम लोग कडोरा इमलिया की पहाड़ी पर प्रशान्त के पास पहुंचे, तो एक एक्सयूवी गाडी से अर्जुन सोलंकी, नरोत्तम सोलंकी, रविन्द्र सोलंकी, राजा सोलंकी आये और लोहे जैसी चीज से तथा लाठियों से इन चारों ने हम तीनो भाईयों की मारपीट कर दी।

जिससे मेरे सिर में चोट होकर खून निकल आया, पीठ में मूदी चोट, दोनो हाथो की कोहनी में, बायें पैर में चोटें आई व भाई अजब सिंह के बाये तरफ सीने के पास मूदी चोट आई तथा अंकित के सिर में चोट होकर खून निकल आया इतने में रामवीर भदौरिया, कालू भदौरिया, टिंकू सोलंकी एवं बलवीर कुशवाह एक मारुति वैन गाड़ी से आये और गाड़ी से उतर कर मां बहन की बुरी बुरी गालियां देकर बोले कि सभी को जान से खत्म कर दो और इन चारो ने मेरी स्कॉर्पियो गाडी को लाठी व सरिया से तोङ फोड कर काफी नुकसान कर दिया।

दो लोगों ने पहुंचकर बचाई हमारी जान
मौके पर प्रशांत तोमर एवं जितेन्द्र कुशवाह निवासी दाबर भाट व अंकुश लोधी निवासी देहरेटा अब्बल थे जिन्होने घटना देखी है। जिसके बाद प्रशांत तोमर व गांव के लोग भाई अंकित को इलाज के लिये दतिया अस्पताल ले गये थे। 

वहीं 3 अप्रैल 2025 को थाना करैरा द्वारा आरोपीगण अर्जुन सोलंकी, नरोत्तम सोलंकी, रविन्द्र सोलंकी, राजा सोलंकी, रामवीर भदौरिया, कालू भदौरिया, टिंकू सोलंकी निवासीगण टोकनपुर एवं बलवीर कुशवाह निवासी दाबर भाट के विरूद्ध अपराध धारा 118 (1), 115(2), 296,351(3),324(4),3(5) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया।