SHIVPURI NEWS - GST कार्यालय खुलेगा , कैट ने की थी श्रीमंत से मांग

Bhopal Samachar

शिवपुरी। जिला मुयालय से करीब 80 किमी दूर डबरा में संचालित जीएसटी ऑफिस के संचालन को लेकर जिले के व्यापारियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस गंभीर समस्या को लेकर व्यापारिक संस्था कैट एसोसिएशन एवं टैक्स बार प्रोफेशनल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में एक पत्र केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को प्रेषित किया गया।

इस पत्र को ध्यान में रखते हुए केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने वित्त मंत्री सीतारमण को लिखे गए पत्र पर कार्रवाई करते हुए जीएसटी आयुक्त भोपाल को डबरा से शिवपुरी जिला मुयालय पर जीएसटी ऑफिस संचालन करने के लिए कहा। जिसके बाद शहर में भूमि तलाश करने को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

व्यापारियों की इस गंभीर समस्या के निदान को लेकर कैट एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष पवन जैन, जिलाध्यक्ष गंगाधर गोयल, महासचिव सौरभ सांखला, कोषाध्यक्ष पारस जैन, संगठन मंत्री संजीव जैन सहित टैक्स प्रोफेशनल बार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष एड पारस जैन, सचिव सौरभ मित्तल ने केंद्रीय मंत्री का आभार व्यक्त किया।

बता दें शिवपुरी से डबरा हजारों व्यापारियों को जीएसटी संबंधित कार्य के लिए जाना पड़ता है। जिससे समय और धन दोनों का अपव्यय होता है, लेकिन अब जिला मुयालय पर जीएसटी विभाग का ऑफिस होगा तो शिवपुरी जिले के व्यापारियों को राहत मिलेगी और राजस्व आय में वृद्धि होगी।