शिवपुरी। विगत 4 दिन से नगर पालिका शिवपुरी के सफाई कर्मियों ने अपनी 25 मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गए है। इस कारण शहर गंदगी के ढेर पर बैठ गया है,इधर नवरात्रि जारी है और आज 2 अप्रैल के दिन शिवपुरी में 3 जैनाचार्य सहित 74 साधु और साध्वियो का मंगल प्रवेश होने वाला हैं इस कारण शिवपुरी नगर पालिका के सीएमओ इशांक धाकड अपने अधिकारी और कर्मचारियों को लेकर सड़कों की सफाई करने झाड़ू पकड़ सड़क पर उतर गए।
नगर में सभी 74 साधु-साध्वियों का मंगल प्रवेश विष्णु मंदिर के सामने स्थित श्वेताम्बर जैन समाज के अध्यक्ष तेजमल सांखला की कोठी से होगा, जहां से माधव चौक, सदर बाजार, पार्श्वनाथ जैन मंदिर, कस्टम गेट होते हुए खुडा क्षेत्र में स्थित वियज धर्म सूरीश्वर जी समाधि मंदिर पर शोभायात्रा का समापन आचार्य भगवंत विजय जयकुंजर सूरीश्वर, आचार्य भगवंत विजयराम चंद्र सूरीश्वर और आचार्य देव विजय मुक्तिप्रभ सूरीश्वर महाराज के प्रवचन से होगा।
पुराना बस स्टैंड से कस्टम गेट तक की सड़क क्लीन
जैन संतों की यह शोभायात्रा विष्णु मंदिर के सामने सांखला की कोठी से पुराना बस स्टेंड होते हुए माधव चौक चौराहे से निकलते हुए सदर बाजार से कस्टम गेट से विजय धर्म सूरी मंदिर पर समापन होना है,इस कारण नगर पालिका के सीएमओ इशांक धाकड,एई सचिन चौहान,नगर पालिका के निर्माण शाखा सहित राजस्व का अमला आज सुबह साढ़े 6 बजे अपने हाथो में झाड़ू लेकर पुराने बस स्टैंड से सदर बाजार की सड़क साफ करते हुए कस्टम गेट तक की सड़क को क्लीन कर दिया है।
शिवपुरी के लिए इतिहास का दिन है
सीएमओ इशांक धाकड़ ने बताया कि आज शिवपुरी के लिए इतिहास का दिन है इतनी बडी संख्या में जैन संतों का मंगल प्रवेश है और शहर में उनकी शोभायात्रा निकली जा रही है और इधर हमारे सफाईकर्मी पिछले 3 दिन से हड़ताल पर है और हमारे जैन संत ओर जैन समाज को गंदगी का सामना ना करना पडे इसलिए हमारे नगर पालिका के अधिकारियों और कर्मचारियों ने 2 घंटे में शोभा यात्रा के रूट को साफ कर दिया है।