SHIVPURI NEWS - सुपरवाईजर शिवांगी का धरना शुरू, CEO शर्मा पर मामला दर्ज हो, पैकेजर्स के सहारे युक्ति

Bhopal Samachar
3 minute read

शिवुपरी। शिवपुरी पोषण आहार केन्द्र की सीईओ ओर केंद्र की डिस्पैच सुपरवाइजर के बीच उपजे मोबाइल का विवाद अब सड़क पर धरने के रूप में आ चुका है। सुपरवाईज शिवांगी शर्मा सहित सीईओ युक्ति शर्मा से प्रताड़ित महिलाओं ने आज से अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया। सुपरवाईजर शिवांगी शर्मा ने प्लांट की सीईओ पर आपराधिक मामला दर्ज कराने सहित अपने कई मांगों को लेकर धरने पर बैठ गई है। अब बताया जा रहा है कि सीईओ इस मामले से बचने के लिए कई प्रकार के जतन करते दिख रही है। युक्ति शर्मा का एक पैकेजर बीते रोज शिवांगी के बयान की वीडियो डिलीट कराने के लिए ना ना प्रकार से फोन मीडियाकर्मियों को लगवा रहा था।

शिवानी शर्मा ने बताया कि राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन भोपाल के अधीन कार्यालय शिवपुरी में पोषण आहार संयंत्र में पिछले 4-5 वर्षों से कार्यरत थे लेकिन हमें बगैर कारण बताये आठ से 9 महिलाओं कर्मचारियों को एकाएक हटा दिया गया है व हमारे कार्यालय में पदस्थ मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती युक्ति शर्मा द्वारा शारीरिक व मानसिक से शोषण व भ्रष्टाचार किया जा रहा है इस संबंध में कार्यवाही की जाकर हमें पुनः कार्य पर

यह कि, हम 8-9 महिला प्रार्थी  को बगैर कारण एवं सूचना के एकाएक मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती युक्ति शर्मा द्वारा हटा दिया गया है व उनके द्वारा हमें शारीरिक व मानसिक से शोषण किया गया एवं इनके द्वारा भारी भ्रष्टाचार किया जा रहा है इस संबंध में कार्यवाही की जाकर हमारी जो इस प्रकार है:-

यह है मांगे
1. यह कि पोषण आहर संयंत्र सी.ई.ओ. युक्ति शर्मा को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरण किया जाये एवं इनके शिवपुरी के कार्यकाल की जांच कराई जावे।
 
2. यह कि पोषण आहर संयंत्र सी.ई.ओ. युक्ति शर्मा के कार्यकाल में केन्द्र में पदस्थ बिना सूचना और नोटिस के अकारण ही लगभग 9 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया गया हैं इन सभी कर्मचारियों को वापिस नौकरी पर रखा जाये।

3. यह कि पोषण आहर संयंत्र में कार्यरत फूड टेक्नोलॉजिस्ट हेमंत पथारिया, गौरव जैन एवं सहायक सयंत्र प्रबंधक मधुसूदन पाठक द्वारा लगातार महिला कर्मचारियों के साथ अभद्रता करते रहे हैं इसकी सूचना बार-बार वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई है इसलिए इनको हटाया जाकर प्रकरण पंजीबद्ध किया जावे।

4. यह कि पोषण आहर संयंत्र सी.ई.ओ. युक्ति शर्मा ने बीते 30 मार्च 2025 को डिस्पैच सुपरवाइजर शिवांगी शर्मा के साथ अभद्रता और आपत्तिजनक व्यवहार किया गया था एवं घर से उठवाने की व झूठे केस में फंसाने की धमकी दी गई थी, इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक महोदय को भी की गई थी इन पर तत्काल आपराधिक प्रकरण कायम किया जावे।

सी.ई.ओ. युक्ति शर्मा एवं फूड टेक्नोलॉजिस्ट हेमंत पथारिया, गौरव जैन एवं सहायक संयंत्र प्रबंधक मधुसूदन पाठक के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाकर हमारी उक्त मांगो को पूरा किया जावे अगर पूरा नहीं किया गया तो हमारा अनिश्चितकालीन धरना उग्र आंदोलन का रूप ले लेगा जिसकी जिम्मेदार शासन प्रशासन की होगीं।

यह महिलाएं बैठी धरने पर

लक्ष्मी शर्मा पत्नी श्री मुकेश शर्मा शिवांगी शर्मा पुत्री ज्ञानचंद शर्मा श्रीमती रति पाल, श्रीमती राधा पाल, श्रीमती सीमा जाटव, श्रीमती मनीषा रावत, श्रीमती ज्योति कुशवाह, श्रीमती विमला जाटव, इस धरने का समर्थन भीम आर्मी ने भी किया है। आज शिवपुरी के  आर्मी के नेता दिनेश जौराठी और सुरेंद्र राजे,दिनेश चौधरी सहित अपने कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर महिला शक्ति के सम्मान में इस धरने पर बैठे।