SHIVPURI NEWS - CEO युक्ति शर्मा ने दी सुपरवाईजर शिवांगी को उठवा लेने की धमकी,SP को शिकायत

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी शहर में स्थित पोषण आहार संयंत्र महिलाओं के शोषण का ठिकाना बनता जा रहा है। पिछले 3 दिनों से टीएचआर प्लांट की सीईओ युक्ति शर्मा और डिस्पैच सुपरवाइजर शिवांगी शर्मा का विवाद सुर्खियों में बना हुआ है,अब यह मामला पुलिस के पास पहुंच चुका है। शिवांगी शर्मा ने आज सीईओ युक्ति शर्मा के सहित प्लांट पर काम करने वाले कर्मचारियों को पुलिस में एक आवेदन देकर शिकायत की है।

पद से पृथक की गई डिस्पैच सुपरवाई शिवांगी शर्मा ने अपने शिकायती आवेदन में कहा कि 30 मार्च को सीईओ मेडम के आदेश पर महिला सुरक्षाकर्मी भगवती यादव द्वारा मोबाइल जब्त कर लिया था। इस मामले की शिकायत देहात थाना पुलिस में की गई मौके पर पहुंची देहात थाना पुलिस बल ने मेरा मोबाइल मेडम से वापस कराया था।

थाना प्रभारी के समझ मेरे चरित्र पर उंगली उठाई
शिवांगी शर्मा ने बताया कि मौके पर पहुंचे देहात थाना प्रभारी के समक्ष ही सीईओ मेडम ने मेरे चरित्र पर उंगली  उठाई और अभद्र टिप्पणी करते हुए मुझ पर आरोप लगाए कि यह प्लान में छोटे छोटे कपड़े पहनकर प्लांट में आती है मेरे को मानसिक प्रताड़ित किया और मुझे नौकरी से हटाने के धमकी देते हुए और बिना किसी नोटिस और सूचना के मुझे नौकरी से निकाल दिया। महिला सुरक्षा गार्ड को भी हटा दिया गया।

30 मार्च की रात मे मिली है मुझको धमकी
30 मार्च की  रात के समय सीईओ मैडम द्वारा मेरे घर पर फोन लगाकर ये बोला गया कि कल को कोई ऊंच नीच या कोई अप्रिय घटना हो सकती है। और समस्त स्टाफ के नाम से भी धमकी दी गई। सीईओ मैडम द्वारा आये दिन मुझे मानसिक रूप से टीचर किया जाता है मैडम के द्वारा सहायक संयंत्र प्रबंधक मधुसूदन पाठक, हेमन्त पधारिया, गौरव जैन के द्वारा मानसिक यातनाये एवं मेरे चरित्र पर लांछन लगाये जाते है और धमकियां दी जा रही है। साथ ही सीईओ मैडम द्वारा भाजपा नेता श्री योगेश शर्मा जी की बहन बताते हुए मुझे शहर में न रहने की धमकी और कही से भी उठवा लेने की धमकी दी जाती है।

गलत तरीके से छूकर चेक किया गया
महोदय सीईओ मैडम के द्वारा भय का माहौल तैयार कर अविश्वास अपमान जनक माहौल निर्मित किया गया और शारीरिक रूप से गलत तरीके से छूकर मुझे चेक किया गया कि कोई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स तो नहीं और मुझे नीचा दिखाया गया जिससे मुझे मानसिक प्रताड़ना हुई. मेरे रोजगार में अप्रत्यक्ष रूप से पूर्व व्यवहार कर मेरे कार्य में डाल रोजगार छीनने की धमकी वर्तमान और भावी रोजगार की धमकी करियर खत्म करने की धमकी दी जाती है और आये दिन कोई न कोई लेटर निकाला जाता है जिससे मुझे हटाया जा सके।

इस कारण सुरक्षा प्रदान करे
अपने राजनीतिक प्रभुत्व का फायदा और अपने पद का दुरुपयोग कर आये दिन मुझे प्रताड़ित कर धनकीयों दे रही है जिससे मैं मानसिक और शारीरिक प्रताड़ित हो रही हूँ और झूठे आरोप लगाकर केस में फसाने की धमकी दी जा रही है चुकि मुझे मेरी जान का खतरा है अगर मेरे साथ कुछ भी अप्रिय घटना घटित होती है तो मुक्ति शर्मा, योगेश शर्मा गौरव जैन, हेमंत क्यारिया तथा  वर्णित सभी लोग जिम्मेदार होगें। महोदय नम्र निवेदन है कि मुझे सुरक्षा प्रदान कर जल्द से जल्द उचित कार्यवाही करने का कष्ट करे।

मैडम द्वारा आये दिन श्रीमती ज्योति शर्मा अध्यक्ष हेमन्त पधारिया के साथ मिलकर माननीय मंत्री जी थी प्रहलाद पटेल और महाराज श्रीमंत सिंधिया जी के नाम से धमकी दी जाती है और बोला जाता है कि ऊपर से नीचे कोई कार्यवाही नहीं होगी। प्रेस मीडिया सबको खरीद लेंगे इतनी दम रखती हूँ