SHIVPURI NEWS - पंच का चुनाव भी नही लडे BJP नेता सुरेन्द्र शर्मा, मांग- सत्ता से ही की जाती है:कैलाश कुशवाह

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी के जिला सहकारी बैंक मे हुए 80 करोड़ के घोटाले के बाद बैंक कंगाल हो गया था। एक लाख खाताधारकों के अकाउंट पर लॉकडाउन लग गया था। लोग अपने ही पैसा निकालने के लिए परेशान हो रहे थे। लगातार बैंक को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की मांग की जा रही थी। मध्यप्रदेश सरकार ने शिवपुरी के जिला सहकारी बैंक को 50 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की है।

क्षेत्रीय सांसद और केन्द्रीय मंत्री ने इस मामले को लेकर सहकारी मंत्री विश्वास सारंग सहित मध्यप्रदेश के मुखिया डॉ मोहन सिंह यादव को बैंक को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने का डिमांड पत्र भेजा था। इस पत्र के बाद बैंक को 50 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता उपलब्ध हुई।

इस मामले को लेकर पोहरी विधानसभा के कांग्रेस के विधायक ने कैलाश कुशवाह ने एक पत्र सोशल मीडिया पर वायरल किया था। यह पत्र सहकारी बैंक को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने का था और यह पत्र कैलाश कुशवाह ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को दिल्ली जाकर स्वयं सौंपा था। कैलाश कुशवाह ने बताया कि हमें भी किसानों की परेशानी की चिंता थी इसलिए ही हमारे मंत्री महोदय से निवेदन किया था। इस पर उन्होंने सुनवाई की और 50 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई इसके लिए हम आभारी है।

आपके नेता प्रतिपक्ष ने यह मुद्दा विधानसभा में क्यों नहीं उठाया

पत्र के पोस्ट होने के बाद भाजपा नेता सुरेन्द्र शर्मा ने एक वीडियो अपने फेसबुक अकाउंट से शेयर की। इस वीडियो में कहा कि विधायक श्रेय लेने की राजनीति कर रहे है। विधायक महोदय ने यह सिद्ध कर दिया है कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार निकम्मे है। कैलाश जी अपने नेताओं से पैसा मांगने क्यों नहीं गए। विकास का काम भाजपा की करती है।

में जमीन पर राजनीति करता हूँ और यह सोशल पर

इस वीडियो के बाद कैलाश कुशवाह ने कहा कि भाजपा नेता सुरेन्द्र शर्मा अभी तक पंच का चुनाव नही लड़े है केवल सोशल पर राजनीति करते है। मांग हमेशा सत्ता से की जाती है। यह पैसा केवल शिवपुरी के बैक के लिए नहीं आया है यह पैसा शिवपुरी के पांचों विधानसभा में स्थित सहकारी बैंकों के लिए आया है।

सुरेन्द शर्मा जिस स्कूल में पढे है वह भी कांग्रेस ने ही बनवाया है और मांग हमेशा सत्ता से की जाती है। जनता के काम के लिए मुझे किसी के पास भी जाना पडे में जाउंगा,वही माननीय ज्योतिरादित्य सिंधिया केन्द्रीय मंत्री है इसलिए मैने उनको मांग पत्र सौंपा था। जिले की एक लाख खाताधारक परेशान हो रहे थे और सहकारिता का सिस्टम बिगड गया था। इसमे शिवपुरी विधानसभा के विधायक देवेन्द्र जैन ने भी विधानसभा में यह मामला उठाया था। विधानसभा में मैंने भी मामला उठाया था लेकिन वह पटल तक नहीं पहुंचा था। जनता का काम होना चाहिए,राजनीति काम के लिए होने चाहिए धरातल पर होनी चाहिए ना की सोशल मीडिया पर।

कैलाश ने कहा कि जिला सहकारी बैंक की संघर्ष समिति के सदस्य महेन्द्र रावत,बृजमोहन पचौरी,अरविंद तोमर,रमाकांत दीक्षित,दौलतराम राठौर पुरुषोत्तम कांत जोशी,शत्रुधन तोमर,योगेन्द्र शुक्ला,अनिल वाजपेयी,सुरेन्द्र श्रीवास्तव आए थे। इस ओर बैंक की आर्थिक विषय पर बात की। मै जनता का चुना हुआ प्रतिनिधि हूं और इसलिए में महाराज के पास गया। मुझे खुशी है उन्होंने इस विषय को राजनीति से ऊपर उठकर जनता की परेशानी को समझा और बैंक को आर्थिक मदद दिलाई।