SHIVPURI NEWS - 9 साल की मासूम के साथ बलात्कार का प्रयास, बदरवास मे मिली अशोकनगर की महिला

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के पिछोर थाना सीमा में निवास करने वाली एक 09 साल की मासूम के साथ बलात्कार का प्रयास किया गया। पिछोर थाना पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। वही पोहरी से गायब हुई नाबालिक को सकुशल बरामद कर लिया है। थाना बदरवास पुलिस द्वारा थाना शाढौरा जिला अशोकनगर की मूक बधिर महिला को उसके परिजनों से सम्पर्क कर सुपुर्द किया गया। जिले की दिनारा थाना पुलिस ने 12 साल के एक बालक को बरामद किया है और परिजनों को सौंप दिया है।

पिछोर के ग्राम बदरखा निवासी आरोपी जितेंद्र उर्फ पटेल उम्र 28 साल पुत्र रामदास प्रजापति ने 9 साल की बच्ची से ज्यादती का प्रयास किया। पिछोर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर दूसरे दिन शनिवारको जितेंद्र प्रजापति को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि जितेंद्र कर्नाटक काम करता है। परिवार में शादी के चलते गांव आया था। यहां नौ साल की बच्ची से ज्यादती का प्रयास किया। पुलिस ने बीएनएस की धारा 65(2), 62,331 (4) एवं पॉक्सो एक्ट की धारा 7/8 के तहत केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने जितेंद्र को जेल भेज दिया है।
 
पोहरी पुलिस ने किया नाबालिग को बरामद
पोहरी थाना सीमा मे आने वाले गांव में निवास करने वाली एक नाबालिग 17 अप्रैल को घर से गायब हो गई थी। परिजनों ने इस मामले में पोहरी थाना पुलिस को सूचना दी। पोहरी थाना पुलिस ने पसीनो की शिकायत पर थाना पोहरी पुलिस द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत नाबालिग बालिका को 48 घंटों  मे ग्राम रंधीर से सुरक्षित दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द किया। अपराध क्र 113/25 धारा 137(2) बी.एन.एस का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। पोहरी थाना की टीआई रजनी सिंह चौहान ने इस बालिका को ग्राम रंधीर के पास पोहरी से बरामद कर लिया है। नाबालिग को सीडब्ल्यूसी के समक्ष पेश किया गया जहाँ से नाबालिग बालिका को उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया।

अशोकनगर की महिला बदरवास में मिली
शिवपुरी जिले को पडोसी जिले अशोकनगर के शाढौरा गांव की रहने वाली एक मूक बधिर महिला बदरवास के मंडी प्रांगण मे भटक रही थी। पुलिस को जानकारी मिली की महिला बोल नहीं सकती है और मंडी में घूम रही है। बदरवास थाना पुलिस ने मौके पर जाकर तस्दीक की तो महिला के पास मिले कागजात के आधार पर उसका नाम पता कर निवासी कनारी थाना शाढौरा की होना पाया जिसकी सूचना तत्काल थाना शाढौरा को दी गई। तत्पश्चात मूक बधिर महिला को उसके परिजनों को तलब कर सुपुर्द किया गया।

वही अंत में दिनारा थाना सीमा में आने वाले सुरई घाट तालाब के पास रहने वाले वाले पिता ने दिनारा पुलिस को 14 अप्रैल को बताया कि उसका छोटा लडका बिना कुछ बताए घर से चला गया है। दिनारा थाना पुलिस ने इस गायब हुए 12 साल के बालक को  सकुशल बरामद करते हुए परिजनों को सौंप दिया है।