शिवपुरी। गुब्बारा निगलने से 8 महीने के बच्चे की रविवार को मौत हो गई है। गुब्बारा सांस नली में फंसने की वजह से ऑक्सीजन नहीं मिल पाई जिससे बच्चे की जान चली गई।
जानकारी के मुताबिक नया बस स्टैंड शिवपुरी निवासी संजय सोनी के बेटे धनु सोनी (6 माह) ने रविवार को घर पर खेलते समय गुब्बारा निगल लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे सिद्धि विनायक हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जहां से बच्चे को नवजीवन अस्पताल भेज दिया। दोनों जगह इलाज नहीं मिला तो परिजन मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। जीएमसी अस्पताल के डॉक्टरों ने इलाज शुरू कर दिया।
बच्चों की सांस नली से गुब्बारा निकाल लिया लेकिन देर हो जाने की वजह से बच्चे की मौत हो चुकी थी। डॉक्टर का कहना था कि यदि समय रहते बच्चे को अस्पताल ले आते तो जान बच सकती थी।