SHIVPURI NEWS - मंशापूर्ण पर भंडारा, मालपुआ होंगे देशी घी में, आटा सहित टोटल खाद्य सामग्री 8 टन पहुंची मंदिर पर

Bhopal Samachar

शिवुपरी। शनिवार के दिन हनुमान जयंती है,हनुमान जंयती मंशापूर्ण हनुमान मंमंदिर पर लगभग 1 लाख भक्तों का भंडारा किया जाता है यह भंडारा सुबह मंगला आरती से शुरू होकर देर रात तक चलता है। इस बार मंदिर के इस भंडारे में देशी घी के मालपुए आकर्षण होगें। इन मालपुआ को बनाने के लिए स्पेशल मुरैना जिले की टीम शिवपुरी आऐगी। वही मंदिर पर मंगला आरती के साथ ही कई धार्मिक अनुष्ठानों की शुरूआत हो जाऐगी।

मंगला आरती होगी सुबह 5 बजे

मंशापूर्ण हनुमान मंदिर के मुख्य पुजारी अरुण महाराज ने बताया कि मंशापूर्ण सरकार की मंगला आरती सुबह 5 बजे होगी और भक्तों को मंगला के दर्शन शुरू किए जाऐगें। हनुमान जंयती की तैयारी 1 सप्ताह पूर्व ही शुरू हो चुकी है। मंदिर परिसर मे भजन संध्या और आकर्षक झांकियों और भंडारे के लिए विशाल टेंट लग चुका है। मंदिर पर आकर्षक लाइट,फूल बंग्ला तैयार हो रहा है। वह राम भक्त हनुमान को सुबह 5 बजे 56 भोग का महाप्रसाद अर्पित किया जाएगा,वही सुंदरकाण्ड किया जाऐगा।

मंगला के बाद ही शुरू हो जाता है विशाल भंडारा

शनिवार की सुबह मंगला आरती के साथ मंशापूर्ण सरकार के दर्शन शुरू हो जाएंगे,और भंडारा प्रसादी वितरण भी शुरू होगा। इस बार भंडारे में देशी घी के मालपुआ भी बनवाए जा रहे है वही पूड़ी,सब्जी और सेव बूंदी भी रहेगी। मंशापूर्ण सरकार पर भंडारे की व्यवस्था देख रहे राजू महाराज ने बताया कि इस बार भंडारण के लिए 4 क्विंटल आटा मंदिर पर पहुंच चुका है और 2 किवटल सब्जी सहित घी,तेल,और बेसन का वजन लगभग 8 टन है। यह भंडारा लगभग 18 घंटे चलता है।

भजन संध्या:अलीगढ़ की झांकी रहेगी विशेष आकर्षण

हनुमान जंयती पर मंदिर पर कई धार्मिक अनुष्ठानों का क्रम रहेगी,लेकिन इस बार भजन संध्या का भी आयोजन है। मंदिर पर हो रही भजन संध्या में शेखर आर्ट ग्रुप, अंकित जैन, सिंगर वैशाली रायकवार द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। भजन संध्या के अलावा रासलीला एवं अद्भुत झांकियां भी सजाई जाएगी, जिसमें अलीगढ़ के लोकप्रिय कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। यह कार्यक्रम शाम को 6 बजे आयोजित होगा।

मंशापूर्ण हनुमान मंदिर के पुजारी पंडित अरुण शर्मा ने बताया कि मंदिर पर हनुमान जयंती धार्मिक उल्लास के साथ मनाई जाएगी। इसकी तैयारियां जोर-शोर से जारी है। शहर के ग्वालियर रोड पर कत्थामिल के सामने प्राचीन मंशापूर्ण हनुमान मंदिर से बड़ी संख्या में भक्तजनों व लोगों की आस्था जुड़ी हुई है और यहां भी हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।