SHIVPURI NEWS - जंगल में रास्ता भटका 85 साल का बुजुर्ग, भूख प्यास से तड़प तड़प कर मौत:पीएम नहीं कराया

Bhopal Samachar

करैरा। शिवपुरी जिले के करैरा अनुविभाग के अमोला थाना सीमा में अमोला क्रेशर का रहने वाले एक 85 साल के बुजुर्ग की लाश जंगल में मिली है। बुजुर्ग 18 अप्रैल से लापता था। परिजनों को कहना था कि जंगल मे तेंदू तोडने निकले थे,लेकिन घर लौटकर नहीं आए। अमोला थाने मे परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी।

बताया जा रहा है कि बुजुर्ग का लाश भौंती थाना की खोड़ चौकी क्षेत्र के करमई के जंगल में मिली है,लाश पर कोई चोट के निशान नहीं थे। जिससे यह आशंका लगाई जा रही है कि बुजुर्ग जंगल में रास्ता भटक गया और तेज गर्मी के कारण भूख प्यास से उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बुजुर्ग के शव को पोस्टमार्टम नहीं कराया है।

जानकारी के अनुसार काशीराम उम्र 85 साल पुत्र कुंवर सिंह लोधी निवासी अमोला क्रेशर थाना अमोला 18 अप्रैल की सुबह खोड़ क्षेत्र के जंगल में तेंदु फल तोड़ने के लिए गया था। जिसके बाद शाम तक काशीराम घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। हर जगह तलाशने के बाद भी जब काशीराम का कोई पता नही चला तो 19 अप्रैल को परिजनों के बुजुर्ग की गुमशुदगी अमोला थाने में दर्ज कराई। जिसके बाद आज रविवार 20 को काशीराम के परिजन और करीब 40 ग्रामीण बुजुर्ग को तलाश करने जंगल में गए और करीब 4 घंटे के बाद बुजुर्ग का शव करमई के जंगल में एक सूखे नाले के किनारे मिला।

आंशका जताई जा रही है। बुजुर्ग जंगल में रास्ता भटक गया और तेज गर्मी में खाने और पानी की तलाश में भटकता रहा और इसी कारण उसकी मौत हो गई। बुजुर्ग की मौत केस हुई अगर शव को पोस्टमार्टम कराया होता पर परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया।