खनियांधाना। शिवपुरी जिले की खनियाधाना की सड़क निर्माण कार्य में लगी निजी कंपनी की लापरवाही से मंगलवार को ट्रांजिट मिक्सर के टकराने से ऊपर से गुजर रहे बिजली के तार टूट गए। हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन बड़ा हादसा टल गया।
बिजली विभाग के अनुसार, हादसे में खंभों पर लगे विद्युत उपकरणों को करीब 80 हजार रुपये का नुकसान हुआ है। विभाग ने निर्माण कंपनी को पूर्व में कई बार सतर्कता बरतने के निर्देश दिए थे। अधिकारी सुरेंद्र कुमार कुर्मी ने बताया कि कंपनी को लिखित चेतावनी जारी की जा रही है। जरूरत पड़ने पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।
विभाग ने खनियाधाना थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। इधर, स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से निर्माण कार्यों पर निगरानी बढ़ाने की मांग की है, ताकि भविष्य में किसी अनहोनी से बचा जा सके।