शिवपुरी। वर्तमान समय में सूर्यदेव ने अपने तीखे तेवर अपना रखे हैं,पारा 40 डिग्री के आसपास पहुंच रहा है। एक पल भी बिना कूलर पंखे के रहा नहीं जा सकता है। ऐसे में आज रविवार को बिजली विभाग ने सोमवार 14 अप्रैल को बिजली कटौती का प्रेस नोट जारी किया हैं। यह डरा देने वाला प्रेस रिलीज है। मेंटेनेंस के नाम पर साल भर की जाने वाली कटौती सोमवार को पूरे 7 घंटे की होगी।
बिजली विभाग से जारी प्रेस नोट के अनुसार आवश्यक रखरखाव का कार्य किए जाने हेतु 11 के.व्ही झांसी तिराहा फीडर से संबंधित समस्त क्षेत्रों में 14 अप्रैल को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा। उक्त 11 के.व्ही. झांसी तिराहा फीडर के बंद रहने से प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक विजय पुरम, कृष्ण पुरम, महावीर नगर, महल कॉलोनी, शंकर कॉलोनी, लुहारपुरा, वीर सावरकर कॉलोनी एवं आसपास इत्यादि क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।