SHIVPURI NEWS - अनंतपुर गांव के पास गौवंश से भरा कंटेनर ट्रक पकड़ा, दम घुटने से 7 की मौत

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के लुकवासा चौकी क्षेत्र के अनंतपुर गांव की हैं जहां बुधवार की रात 11 बजे एक कंटेनर ट्रक में अवैध रूप से गौवंश भरा हुआ था। जिसका पहिया रात के समय सड़क किनारे बनी नालियों में फंस गया था ड्राइवर अन्य साथी ने उसे निकालने का प्रयास किया,लेकिन वह नहीं निकला। जिसके बाद पुलिस सूचना पर पहुंची और पुलिस को देख वह वहां से फरार हो गये। तभी कंटेनर ट्रक में देखा तो 47 गोवंश ठूक—ठूक कर भरी हुई थी जिसमें से 7 की दम घुटने से मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया और मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार लुकवासा के अनंतपुर गांव के रहने वाले लल्ला रघुवंशी ने बताया कि गांव के पास देर रात ट्रक का पहिया कच्चे रास्ते में फंस गया। ग्रामीणों की भीड़ ट्रक के पास पहुंची, तब तक ट्रक चालक और उसका सहयोगी ट्रक छोड़कर भाग चुके थे। ग्रामीणों ने ट्रक की तिरपाल हटाकर देखा। उसमें दो पार्टीशन बनाकर गोवंश को ठूंस-ठूंस कर भरा गया था।

ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही लुकवासा चौकी प्रभारी शिखा तिवारी मौके पर पहुंची। उन्होंने ट्रक चालक के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया और मामले की जांच कर रही है।