SHIVPURI NEWS - ​सिटी कोतवाली ने देहात ​का रिकॉर्ड तोडा, 65 लाख की स्मैक सहित तस्कर गिरफ्तार

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी सिटी कोतवाली पुलिस ने आज देहात थाना पुलिस के स्मैक के मामले का रिकॉर्ड तोड दिया,कुछ दिन पूर्व देहात थाना पुलिस ने स्मैक के मामले मे एक बडी सफलता 50 लाख रूपए की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार किया था। देहात थाना पुलिस की यह कार्यवाही जिले की सबसे बडी मात्रा में एक साथ स्मैक की खेप पकडे जाने की थी,लेकिन अब कोतवाली पुलिस ने देहात थाना पुलिस का यह रिकार्ड तोड दिया और 65 लाख रूपए की स्मेक की खेप बरामद कर तस्कर भी गिरफ्तार कर लिया।

शिवपुरी पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठोड ने जिले के सभी थाना प्रभारियो को मादक पदार्थो की बिक्री पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। इसी क्रम में सिटी कोतवाली पुलिस ने आज मुखबिर की सूचना पर 232.05 ग्राम स्मैक की खेप पकडने में सफलता हासिल की है। यह तस्कर बाइक से शिवपुरी स्मैक बेचने आया था।

सिटी कोतवाली प्रभारी  कृपाल सिंह राठौड ने बताया कि मुखविर की सूचना पर से टोंगरा रोड रातौर पुलिया के पास से आरोपी गुलाबचंद पुत्र पुरीलाल तंवर उम्र 28 साल निवासी ग्राम नीमखेडा थाना घाटोली जिला झालावाड राजस्थान को पकडा जिसकी विधिवत तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 232.05 ग्राम भूरे रंग का मादक पदार्थ (स्मैक) मय हीरो स्प्लेण्ड मोटर सायकल कीमती करीबन 6540000/रु विधिवत जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया एवं आरोपी के विरूद्ध अपराध कमांक 289/25 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का पंजीवद्ध किया गया है । आरोपी से स्मैक के स्त्रोत के संबंध में पूछताछ की जा रही है एवं आरोपी के पूर्व आपराधिक रिकार्ड की जानकारी एकत्रित की जा रही है ।

शिवपुरी शहर को नशा मुक्त बनाने के लिये नशीले पदार्थो का सेवन करने वाले एवं विक्रय करने वाले व्यक्त्तियों पर कोतवाली पुलिस द्वारा पूर्व से में भी कार्यवाहियां की जा चुकीं है जिनमें कई आरोपीगण जेल में है एवं भविष्य में भी ऐसे व्यक्तियों पर कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी, शहर को नशा मुक्त करने के लिये दीगर जिले एवं दीगर राज्यों के ऐसे व्यक्ति जो बाहर से आकर शहर में नशीले पदार्थो परिवहन कर चले जाते है ऐसे व्यक्तियों के बारे में जानकारी एकत्रित की जा रही है सूचना प्राप्त होने पर उक्त व्यक्तियों के विरूध्द एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की जावेगी ।

सराहनीय भूमिकाः- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड, उनि. दीपक पालिया, उनि. आदित्य प्रताप सिह, उनि. सुमित शर्मा, प्रआर0 142 नरेश यादव, प्रआर0 15 रघुवीर पाल, प्रआर0 566 प्रमोद पुरोहित, प्रआर. 792 रविन्द्र सिनोरिया, आर. 285 राहुल कुमार, आर. 206 भूपेन्द्र यादव, आर. 655 दीपक राठौर, आर. 774 राघवेन्द्र रावत, आर. 192 महाराज सिंह आर. 709 शिवांशु यादव, आर. 1032 अजय यादव, आर. 248 भोले सिंह,, आर. 495 रिंकेश धाकड शामिल थे।