SHIVPURI NEWS - फिर सुलगा शिवपुरी का जंगल, 6 दिन में चौथी पर लगी आग

Bhopal Samachar

शिवपुरी जिले के बैराड़ तहसील में स्थित बूढ़दा गांव के जंगल में गुरुवार को आग लग गई। यह आग इतनी तेजी से फैली कि वन विभाग के प्लांटेशन तक पहुंच गई। हालांकि, वन विभाग की टीम ने समय रहते मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया।

डिप्टी रेंजर शिवराज लोधी के अनुसार, सतनबाड़ा रेंज में आग लगने की सूचना मिलते ही विभाग की टीम ने तुरंत कार्रवाई की। त्वरित प्रयासों के चलते आग को पूरी तरह बुझा दिया गया और संभावित नुकसान को टाल दिया गया।

छह दिनों में चौथी घटना
बीते छह दिनों में यह चौथी बार जंगल में आग लगने की घटना हुई है। इससे पहले भी सतनबाड़ा रेंज के अलग-अलग स्थानों पर आग लगने की घटनाएं हो चुकी हैं। इससे पहले इन क्षेत्रों में लगी थी आग-

एनएच-46 पर स्थित पतारा गांव के पास जंगल में आग
सांकरे हनुमान मंदिर के पास जंगल में आग
माधव टाइगर रिजर्व की सीमा से लगे बाजाघर और कर्बला के बीच वन क्षेत्र में बुधवार को लगी आग