शिवपुरी। शिवपुरी के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आदर्श नगर की छह छात्राओं ने राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा में सफलता हासिल की है। नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप (एनएमएमएस) में कक्षा 8वीं की नीलोफर खान, हिमांशी ओझा, भूमिका शाक्य, प्रीति कुशवाहा, चाहत पंत और महिमा सेन का चयन हुआ है।
भारत सरकार इन छात्राओं को हर साल 12 हजार रुपए की छात्रवृत्ति देगी। विद्यालय में आयोजित सम्मान समारोह में छात्राओं और उनके अभिभावकों का पुष्पहार से स्वागत किया गया।
प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कर रहे तैयार
सफल छात्राओं ने बताया कि स्कूल में चल रही निशुल्क जनरल स्टडी क्लासेस से उन्हें बहुत मदद मिली। शिक्षकों के मार्गदर्शन और पिछले कुछ सालों के प्रश्नपत्रों के अभ्यास से उनका आत्मविश्वास बढ़ा। विद्यालय में चल रही ये नवाचारी कक्षाएं छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार कर रही हैं।
'प्रतिभा को एक सकारात्मक अवसर की जरूरत'
वरिष्ठ शिक्षक भगवत शर्मा ने छात्राओं को 'सुपर हंड्रेड' जैसी योजनाओं को लक्ष्य बनाने की प्रेरणा दी। प्रभारी प्राचार्य आरडी बाथम सहित अन्य शिक्षकों ने जनरल स्टडी नवाचार को और बेहतर बनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम संचालक हेमलता चौधरी ने कहा कि प्रतिभा को बस एक सकारात्मक अवसर की जरूरत होती है। समारोह में पूरे स्टाफ ने छात्राओं का अभिनंदन किया।