शिवुपरी। शिवपुरी सिटी कोतवाली सीमा में आने वाले वार्ड क्रमांक 1 मे स्थित छोटी नौहरी में रहने वाले लगभग 6 साल के 2 मासूमों के साथ अप्राकृतिक कृत्य का मामला प्रकाश में आया है। यह मामला 15 दिन पूर्व का बताया जा रहा है। इस मामले का जब वीडियो वायरल हुआ जब मासूम के परिजनों को इस बात की जानकारी लगी। इस वीडियो मे तीन आरोपी दिख रहे है वही 2 मासूम दिखाई दे रहे है।
जानकारी के अनुसार नोहरी में 6 साल के 2 मासूम क्रिकेट खेल रहे थे,तभी छोटी नोहरी के रहने वाले छोटू, राधे और शिवा आए और इन दोनो को नरिया की तरफ ले गए और इनके साथ अप्रकृतिक कृत्य कर दिया इस घटना की वीडियो राधे ने बनाया। जब यह वीडियो वायरल हुई तो परिजनों को इसकी जानकारी लगी। इसमें एक मासूम का परिजनो इस मामले की रिर्पोट दर्ज कराने कोतवाली पहुंचे है।