शिवपुरी। शिवपुरी के पिछोर में रविवार रात एक स्कॉर्पियो में आग लग गई। नगदेश्वर-छावनी रोड पर रात करीब 10 बजे बारात में रास्ता देने की बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। दोनों पक्षों ने पिछोर थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बारात में रास्ता देने की बात पर हुआ विवाद
जानकारी के अनुसार भौंती निवासी राजेन्द्र लोधी रविवार रात अपने साथियों के साथ बिजासन माता मंदिर के पास से गुजर रहे थे। इस दौरान वहां से एक बारात निकल रही थी। बारात के कुछ युवकों से रास्ता देने को लेकर विवाद हो गया। राजेन्द्र झगड़े से बचते हुए कार लेकर निकल गए। उनका आरोप है कि बारातियों ने पीछा कर नगदेश्वर-छावनी रोड पर कार को रोका और उसमें आग लगा दी।
कार पूरी तरह जलकर राख हो गई। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। पिछोर थाना प्रभारी जितेन्द्र मावई के अनुसार दोनों पक्षों ने थाने में अपनी-अपनी शिकायतें दर्ज कराई हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोलारस मे पलट गई कार,5 घायल
शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर एक सड़क हादसा हो गया। गोरा टीला रोड पर स्थित भेड़ फार्म के पास एक कार अचानक पलट गई, जिसमें सवार पांच लोग घायल हो गए। हादसे के बाद सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
इलाज कराकर लौट रहा था परिवार
यह हादसा उस समय हुआ जब भरतपुर गांव निवासी उमाशंकर जाटव अपने परिवार के साथ शिवपुरी से इलाज करवाकर घर लौट रहे थे। कार में उमाशंकर परिहार, रवि जाटव, अभिषेक जाटव, निर्भिन जाटव और शांति जाटव सवार थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सामने से आ रही एक बाइक को बचाने के प्रयास में कार चालक का संतुलन बिगड़ गया, जिससे कार अनियंत्रित होकर पलट गई।
हादसे में उमाशंकर जाटव को गंभीर चोटें आईं हैं, जबकि अन्य चार लोगों को भी चोटें पहुंची हैं। सभी घायलों को तत्काल जिला अस्पताल शिवपुरी ले जाया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही कोलारस थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। मामले की जांच की जा रही है।
बाइक आमने-सामने से टकराई,गंभीर घायल
शिवपुरी में सोमवार को दो बाइक आमने-सामने से टकरा गईं। हादसे में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके से गुजर रहे जिला पंचायत सदस्य सियाराम लोधी ने अपना वाहन रोककर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां दोनों का इलाज चल रहा है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच कर रही है।
बाइक चालकों के सिर पर लगी गंभीर चोट
घायल युवकों की पहचान बमना निवासी विनोद कुमार अहिरवार और गजौरा नया गांव के रहने वाले महेंद्र कुमार के रूप में हुई है। घटना पिछोर थाना क्षेत्र के नया चौराहे पर सुबह लगभग 11 बजे की है। जानकारी के अनुसार विनोद अपनी बहन के घर से वापस लौट रहा था। जबकि महेंद्र रेडी चौराहा से अपने घर लौट रहा है। दोनों बाइक तेज रफ्तार से आ रही थी, टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों घायलों के सिर पर गंभीर चोट आई, जिससे खून बहने लगा। इस दौरान वहां से गुजर रहे जिला पंचायत सदस्य सियाराम लोधी ने घायलों की तुरंत मदद की। उन्होंने अपनी कार में घायलों को बैठाया और पिछोर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए।