नरेन्द्र जैन @ खनियाधाना। शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभाग के खनियाधाना नगर में आज सोमवार की दोपहर पटवारी मनोज निगम किसान से रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पटवारी किसान से खसरा दुरुस्तीकरण के एवज में रिश्वत की मांग कर रहा था। किसान ने इस रिश्वतखोर पटवारी की शिकायत लोकायुक्त पुलिस को शुक्रवार को ग्वालियर जाकर की थी।
जानकारी के अनुसार खनियाधाना तहसील के पटवारी मनोज निगम के पास खनियाधाना और मुहारीकलां के दो हल्के है। मुहारीकलां के किसान गजराज सिंह लोधी ने अपनी जमीन का सौदा कर दिया था,लेकिन उसकी जमीन के खसरे पर उसका नाम अंकित नहीं था। उसे जमीन की रजिस्ट्री करनी थी इसलिए किसान पटवारी के पास खसरा दुरुस्तीकरण के लिए गया था।
किसान गजराज सिंह लोधी ने बताया कि पटवारी मनोज निगम ने मेरे से 10 हजार रुपए मांगे,काफी मिन्नते करने के बाद 5 हजार रुपए में यह सौदा हुआ। मनोज निगम को मैने 2 हजार रुपए पहले दिए और 3 हजार रुपए बाद में। किसान गजराज लोधी ने इस मामले की शिकायत ग्वालियर जाकर लोकायुक्त पुलिस से कर दी।
बताया जा रहा है कि पटवारी मनोज निगम ने आज किसान को बाकी 3 हजार रुपए की रिश्वत खनियाधाना में कारम देव मोहल्ला में किराए के मकान पर बुलाया। किसान तय समय दोपहर 12 बजे पटवारी के घर 3 हजार रुपए रिश्वत देने पहुंच गया था। जैसे ही किसान ने पटवारी को 500-500 के 6 नोट रिश्सत में दिए वैसे ही उसने बहार खडी डीएसपी विनोद सिंह कुशवाह के नेतृत्व में आई लोकायुक्त की टीम को इशारा कर दिया।
तत्काल अंदर पहुंची लोकायुक्त की टीम ने पटवारी से रिश्वत में दिए गए 3 हजार रुपए जब्त किए और उकसे हाथ धुलवाए तो हाथों से कलर निकलने लगा। खबर लिखे जाने तक लोकायुक्त की टीम आगे की कागजी कार्रवाई कर रही थी।
जानकारी के अनुसार खनियाधाना तहसील के पटवारी मनोज निगम के पास खनियाधाना और मुहारीकलां के दो हल्के है। मुहारीकलां के किसान गजराज सिंह लोधी ने अपनी जमीन का सौदा कर दिया था,लेकिन उसकी जमीन के खसरे पर उसका नाम अंकित नहीं था। उसे जमीन की रजिस्ट्री करनी थी इसलिए किसान पटवारी के पास खसरा दुरुस्तीकरण के लिए गया था।
किसान गजराज सिंह लोधी ने बताया कि पटवारी मनोज निगम ने मेरे से 10 हजार रुपए मांगे,काफी मिन्नते करने के बाद 5 हजार रुपए में यह सौदा हुआ। मनोज निगम को मैने 2 हजार रुपए पहले दिए और 3 हजार रुपए बाद में। किसान गजराज लोधी ने इस मामले की शिकायत ग्वालियर जाकर लोकायुक्त पुलिस से कर दी।
बताया जा रहा है कि पटवारी मनोज निगम ने आज किसान को बाकी 3 हजार रुपए की रिश्वत खनियाधाना में कारम देव मोहल्ला में किराए के मकान पर बुलाया। किसान तय समय दोपहर 12 बजे पटवारी के घर 3 हजार रुपए रिश्वत देने पहुंच गया था। जैसे ही किसान ने पटवारी को 500-500 के 6 नोट रिश्सत में दिए वैसे ही उसने बहार खडी डीएसपी विनोद सिंह कुशवाह के नेतृत्व में आई लोकायुक्त की टीम को इशारा कर दिया।
तत्काल अंदर पहुंची लोकायुक्त की टीम ने पटवारी से रिश्वत में दिए गए 3 हजार रुपए जब्त किए और उकसे हाथ धुलवाए तो हाथों से कलर निकलने लगा। खबर लिखे जाने तक लोकायुक्त की टीम आगे की कागजी कार्रवाई कर रही थी।