शिवपुरी। शिवपुरी जिले से गायब हुआ युवक बलबीर अपनी बहन के यहां मड़ीखेड़ा पहुंचा। बताया जा रहा हैं कि पिपरसमा रोड पर शादी से घर लौटते समय बलवीर की बाइक को किसी वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे वह सिर के बल बाइक से गिरा और उसके सिर में काफी गहरी चोट आई हैं। बलवीर अपने परिवार को भी पहचानने से मना कर रहा हैं यहां तक कि वह अपनी एक छोटी सी बच्ची को भी नहीं पहचान पा रहा है।
वहीं बलवीर का जिस गाड़ी से एक्सीडेंट हुआ था उस गाड़ी का आज 14 अप्रैल से 21 अप्रैल हो चुकी हैं उसका कहीं कुछ पता नहीं चल सका हैं और बलवीर को अब शिवपुरी के जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया हैं।
एक बार फिर समझे मामले को
पडोसी जिला श्योपुर जिले के विजयपुर तहसील के एक गांव में निवास करने वाला बलवीर कुशवाह 14 अप्रैल को कोलारस शादी समारोह में गया हुआ था तभी वहां से लौटते समय पिपरसमा रोड पर किसी फोर व्हीलर से उसका एक्सीडेंट हो जाता हैं वह सिर में चोट लगने से वह बेहोश हो जाता हैं तभी उसको एम्बुलेंस की मदद से शिवपुरी जिला अस्पताल में पहुंचाया जहां हैं,लेकिन बलवीर वहां से सुबह इंट्री करके चला जाता है वहीं बता दें कि बलवीर की मानसिक स्थिति सिर में गहरी चोट लगने से बिगड चुकी हैं और उसको कुछ भी होश ना होने के कारण वह अस्पताल से चला गया।
अस्पताल से जाने से बाद बलवीर का 6 दिनों तक कुछ पता नहीं चला,उसको उसके परिजनों ने तलाशने की कोशिश की,लेकिन बलवीर नहीं मिला,तभी कल 20 अप्रैल की सुबह करीब 10 बजे शिवपुरी के नरवर तहसील के मडीखेड़ा गांव ऑटो से पहुंचा,जहां उसकी बहन की ससुराल हैं। बलबीर वहां पहुंचकर उल्टे सीधे जवाब दे रहा था। कभी वह अपनी बहन को पहचान लेता था और कभी नही।
बहन ने इस मामले की सूचना अपने परिवार को दी। परिवार ने बलवीर को जिला चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कराया है। बलवीर के सिर में अंदरूनी रूप से चोट लगी है जिससे उसकी याददाश्त गायब हो गई। बलवीर इतने दिन कहां किस हाल मे रहा है इसकी जानकारी किसी को नही है। वर्तमान में बलवीर का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है वह अपने परिजनों को भी नहीं पहचान पा रहा है।
परिजनों का कहना हैं कि अगर यहां से आराम नहीं मिलता हैं तो हम ग्वालियर ले जायेंगे। वहीं बता दें बलवीर विवाहित हैं और उसकी एक बच्ची भी हैं। वहीं जिस गाड़ी से बलवीर का एक्सीडेंट हुआ है उसका अभी तक कुछ भी पता नहीं चल सका हैं।