नरवर। शिवपुरी जिले के नरवर के पोहा हनुमान मंदिर के सामने करैरा रोड पर दो मोटरसाइकिल की आपस में भिड़ंत के कारण दोनों बिल्कुल ही क्षतिग्रस्त हो गई और पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें एक महिला और चार पुरुष हैं मौके से स्थानीय लोगों ने घायलों को तत्काल उठाया और एंबुलेंस के माध्यम से घायलों को नरवर के स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां से गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने पांचों को शिवपुरी के जिला अस्पताल में रेफर कर दिया। जहां सभी का उपचार जारी हैं वहीं बता दें कि दो लोगों भी हालत गंभीर बताई जा रही हैं।
जानकारी के अनुसार नरवर पोहा हनुमान मंदिर के सामने आज दोपहर 1 बजे दो मोटरसाइकिल आपस में टकरा गई,टक्कर इतनी तेज थी की बाइक पर सवार 5 लोग घायल हो गये। जिनमें सालू कुशवाह,मुन्नी बाई कुशवाह कस्बा नरवर से है और गजराज सिंह रावत, रायसिंह रावत,दीमान रावत करही के रहने वाले हैं जिनको तत्काल ही उपचार के नरवर के स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया। वहीं गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने शिवपुरी के जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मुन्नी बाई माथे पर गंभीर चोट हैं वहीं रायसिंह के यहां भी गंभीर माथे पर चोट हैं,साल के सिर में चोट आई हैं दीवानसिंह की आंख में और मुहं में चोट हैं। गजरात सिंह मुह से ब्लड आया और सिर में ही चोट हैं ।
दूसरी तरफ देखा जाए तो नरवर स्वास्थ्य के मैं घायलों के उपचार के समय डॉक्टरों की लापरवाही देखने को मिली घायलों को नीचे फर्श पर लिटाकर उपचार किया गया नरवर स्वास्थ्य केंद्र में घायलों को गंभीर हालत में होने के बाबजूद भी असुविधाओं का सामना करना पड़ा घायलों को केवल एक व्यक्ति को स्ट्रेच उपलब्ध हुआ बाकी सभी घायल फर्श पर तड़पते नजर आए।