शिवपुरी के भौंती थाना क्षेत्र के पिपारा गांव की रहने वाली नवविवाहिता ने ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताड़ना के आरोप लगाते हुए एसपी को शिकायती आवेदन सौंपा है। पीड़िता कौशल्या लोधी ने अपने पति नरेन्द्र लोधी सहित 10 ससुरालीजनों पर दहेज मांगने, मारपीट करने, जेवर छीनने और घर से निकालने का आरोप लगाया है।
5 लाख नकद और चार पहिया वाहन की मांग
कौशल्या ने बताया कि उसकी शादी 12 फरवरी 2024 को ग्राम जराय के नरेन्द्र लोधी से हिंदू रीति-रिवाज के साथ सम्पन्न हुई थी। शादी में उसके माता-पिता ने अपनी हैसियत से 7-8 लाख रुपए खर्च कर दान-दहेज दिया था, फिर भी ससुराल वाले संतुष्ट नहीं हुए और 5 लाख नकद और चार पहिया वाहन की मांग करने लगे।
ससुरालीजनों ने निकाला घर से बाहर
कौशल्या ने कहा कि जब वह मांग पूरी नहीं कर पाई तो उसके ससुराल वालों ने उसके गहने छीन लिए और लगातार मारपीट व प्रताड़ित करने लगे। करीब एक साल पहले उसे ससुराल से निकाल दिया गया और तब से वह अपने माता-पिता के घर पिपारा में रह रही है।
पीड़िता के अनुसार पूर्व में थाना भौती में भी आवेदन दिया था, लेकिन उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। इस वजह से अब उसने पुलिस अधीक्षक से प्रकरण दर्ज कर ससुराल पक्ष के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उसने यह भी कहा कि यदि ऐसे मामलों में समय पर कार्रवाई नहीं की गई तो दहेज प्रताड़ना की शिकार महिलाएं यूं ही अत्याचार सहने को मजबूर होती रहेंगी।