बैराड। शिवपुरी जिले के पोहरी अनुविभाग के बैराड़ थाना सीमा में आने वाले ग्राम बन्हेंराखुर्द की राम पुरा आदिवासी बस्ती में शनिवार-रविवार की रात 1 घंटे तक उत्पात मचाया। हथियारों के साथ पहुंचे बदमाशों ने बदूंको के दम पर पुरुषो और महिलाओ को बंधक बनाया,सोने चांदी के जेवर लूटे वही एक 23 साल की महिला को बंधक बनाकर उसके बलात्कार की कोशिश की। रविवार की सुबह पीड़ितों ने बैराड थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई।
वहीं इस संबंध में बैराड़ थाना टीआई शिव सिंह यादव का कहना है कि हमारे यहां ग्रामीणों द्वारा चोरी की शिकायत दर्ज करवाई गई थी। हमने चोरी की धाराओं में मामला कायम कर लिया है। लूट और दुष्कर्म के प्रयास के संबंध में हमें देर शाम बताया गया है। हम उक्त आरोपों की पुष्टि कर रहे हैं। अगर लूटपाट और दुष्कर्म के प्रयास की घटना पाई जाती है तो निश्चित तौर पर कार्रवाई की जाएगी।
इसरो में बातचीत कर रहे थे
नकाब बांधे हुए थे बदमाश नीलेश आदिवासी का कहना है कि बदमाश मुंह पर नकाब बांधे हुए थे, इस कारण उनकी पहचान नहीं हो सकी है। हालांकि बातचीत और बोली के हिसाब से आरोपित लोकल बदमाश ही प्रतीत हो रहे थे। वह आपस में एक-दूसरे से सिर्फ इशारों में बात कर रहे थे, ताकि उनकी पहचान नहीं हो सके। बदमाश लूटी गई बाइक पर बैठकर ही वहां से फरार हो गए, इस दौरान उन्होंने दोबारा लूट करने की धमकी भी दी है।
महिलाओं और पुरुषों को अलग-अलग घर में बनाया था बंधक
जानकारी के अनुसार रात करीब 1:00 बजे पांच हथियारबंद बदमाश सबसे पहले बन्हेरा खुर्द गांव के बाहर रहने वाले दिनेश आदिवासी के यहां पहुंचे। वहां उन्होंने दिनेश की कनपटी पर बंदूक लगाकर घर की तलाशी ली, लेकिन वहां उसे कुछ नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने दिनेश से आग जलवा कर अलाव तापा।
कुछ देर बाद वह दिनेश को बंधक बनाकर गांव में ले गए और सीताराम आदिवासी, दिलीप आदिवासी व दौलतराम आदिवासी के घर पहुंचे। बदमाशों ने पुरुप सदस्यों को एक झोपड़ी में बंधक बना दिया जबकि महिलाओं को एक अन्य झोंपड़ी में बंधक बनाकर लात घूंसों और बंदूक की बटों से मारा पीटा व उनके पास मौजूद सोने चांदी के जेवर लूट लिए।
बदमाश सीताराम व दौलत सिंह के घर से जेवर, मोबाइल लूट कर ले गए जबकि दिलीप आदिवासी के घर से बाइक लूटकर से गए हैं। इस दौरान बदमाशों ने एक 23 वर्षीय आदिवासी महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास भी किया, लेकिन विरोध के चलते वह अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाए।
इनका कहना है
गांव के पीड़ित परिवार व महिला सुबह से दो बार थाने जा चुकी है। पूरे घटनाक्रम में पुलिस को बताया गया, महिला ने महिला पुलिसकर्मी को उसके साथ हुई घटना बताई, लेकिन अब तक मामले में एफआईआर नहीं की गई है। बदमाश गांव में द्वारा घटना को अंजाम देने की धमकी देकर गए है।
संजय बेचैन, संयोजक सहरिया क्रांति संगठन।
मुझे अभी थाना प्रभारी ने फोन पर सूचना दी है कि वहां चोरी की घटना हुई है। उन्होंने लूटपाट जैसी कोई बात मुझे नहीं बताई है। इसके अलावा महिला के साथ बलात्कार के प्रयास के विषय में मुझे नहीं बताया है। मैं इस बारे में अभी जानकारी लेता हूं।
सुजीत भदौरिया, एसडीओपी पोहरी