शिवपुरी। शिवपुरी शहर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर आज एक पिता शिकायत लेकर पहुंचा कि मेरी 5 साल की मासूम बेटी खतरे में हैं,मेरी पत्नी अपने मायके में रह रही हैं और उसकी बहन के साथ मिलकर दह व्यापार कर रही हैं। तथा मैं वहां उसको और बच्ची को लेने जाता हूं तो मेरी साली मुझसे कहती हैं कि तेरे उपर तेरी ही 5 साल की बेटी से बलात्कार का केस लगवा कर मुझे जेल भिजवा देंगे। तू यहां पर मत आया कर नहीं तो तुझे मारवा देंगे। युवक ने बताया कि इस संबंध में मैंने कई बार थाने पर आवेदन दिये हैं,लेकिन मेरी कोई सुनवाई नहीं होती हैं मेरी 5 साल की बच्ची भी खतरे में हैं कहीं वह उससे भी गलत काम ना करवाने लगे।
जानकारी के अनुसार दानिश खान पुत्र रफीक खान दानेस निवासी ग्राम थाना गोपालपुर ने बताया कि 19 अप्रैल 2025 को गौशाला शिवपुरी स्थित अपनी ससुराल अपनी पत्नी निक्की से मिलने के लिये गया जो कि बिना किसी कारण के अपने मायके में कई महीनों से निवास कर रही है वहां पर निक्की साली रोशनी साले सोनू व सादिक तथा साड इकरूदीन एवं निक्की के मिलने वाले दोस्त सारज, कल्ला बलराम मिले मैने अपनी निक्की से कहा कि तू मेरे यहां रह और मझे मेरी बेटी से मिलने दे।
तो उसने मना कर दिया और सभी लोगो द्वारा मुझे माँ बहिन की गालिया दी गयी और कहा कि तू यहां मत आया कर नहीं तो तुझे किसी दिन जान से मार कर फेंक देंगे तथा साली रोशनी द्वारा कहा गया कि यदि नहीं माना तो तेरे ऊपर तेरी 5 साल की बेटी से बलात्कार का केस लगाकर जेल भिजवा देंगे इस प्रकार मुझको परेशान किया जा रहा है एवं जान से मारने व केस में फंसाने की धमकी दी जा रही है मुझे जान का खतरा बना हुआ है।
मेरी पत्नी निक्की से उसकी बहन रोशनी व साढू द्वारा अवैध देह व्यापार कराया जा रहा है तथा निक्की के दोस्त सूरज कल्ला व बलराम है जिससे उसे अनैतिक संबंध है। उक्त अनैतिक संबंधों के चलते मुझ को उन सभी अनावेदकगण द्वारा जान से मारने का या फिर केश मे फंसाने का षड्यंत्र रचा जा रहा है तथा मेरी 5 साल की मासूम बेटी को भी खतरा बना हुआ हैं। वहीं मैं कईयों बार आवेदन दे चुका हूं,लेकिन मेरी कोई सुनवाई नहीं होती हैं।