SHIVPURI NEWS - युवक के आधार कार्ड पर खोले गए 5 फर्जी लॉन, Mpokket Financial कंपनी की धोखाधड़ी

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी शहर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिल रही हैं जहां आज एक युवक शिकायत लेकर पहुंचा कि मेरे साथ फ्रॉड हो गया। युवक ने बताया कि मैं बाइक को फाइनेंस करवाने को लेकर मैंने कंपनी वाले को डॉक्यूमेंटस दिये तो वह बोला कि आपके आधार कार्ड से पहले से ही कुछ फाइनेंस हैं और उसकी किस्त अभी बकाया हैं इसलिए आपकी बाइक फाइनेंस नहीं हो सकती।

जानकारी के अनुसार निवासी ग्राम टेहटा हिम्मतगढ़ पुलिस थाना सुभाषपुरा के रहने वाले शैलेन्द्र धाकड़ पुत्र बारेलाल धाकड़ ने बताया कि वर्तमान में विनायक नगर शिवपुरी में,में किराये के मकान में निवासरत हूं,मैंने बाइक को फाइनेंस करवाने के लिए डॉक्यूमेंटस कंपनी वाले को दिये तो मुझे पता चला कि मेरी सिबिल खराब है क्योंकि मेरे ऊपर 05 ऋण बकाया है। तब मुझे पता चला कि मेरे आधार कार्ड का दुरुपयोग करते हुए किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा कुल 07 ऋण Mpokket Financial Service Pvt. Ltd. से स्वीकृत करवाये गये जिसमें से 02 ऋण की राशि जमा हो चुकी है जबकि शेष 05 ऋणों की राशि 15,800/- जमा करनी शेष है।

07 अप्रैल 2025 को मेरे पास एक कॉल आई कि आपके ऊपर Mpokket Financial Service Pvt. Ltd. से स्वीकृत ऋणों की राशियां बकाया है आप जमा कराईये। मैंने अवगत कराया कि मैंने ऋण स्वीकृत करवाया है किसी ने धोखाधड़ी की है। तब अवगत कराया गया कि उक्त समस्त ऋण की राशि पंजाब नेशनल बैंक के खाता नं. 4829 (अंकित चार अंक) में ट्रांसफर की गई है ऋणी का नाम अंकेश धाकड़ है, उसका मोबाइल न. 9406560336 है, उसकी ईमेल आईडी ankeshdhakad520 gmail.com है।

यह भी अवगत कराया गया कि ऋणी द्वारा माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल म०प्र० की अंकसूची की प्रति भी लगाई गई है। जब मैंने उस मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क करने का प्रयास किया गया परन्तु मोबाइल स्विच ऑफ होने से सम्पर्क नहीं हो सका है। मेरा कक्षा 12वीं तक अध्ययनरत रहा है. माखनलाल चतुर्वेदी वि०वि० भोपाल की अंकसूची प्रार्थी के नहीं है। प्रार्थी ने कोई ऋण नहीं लिया है, परन्तु प्रार्थी को कॉल करके ऋण जमा करने का दबाव डाला जा रहा है।