शिवपुरी। शिवपुरी शहर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आज एक युवक शिकायत लेकर पहुंचा कि जहां उसने बताया कि हमारी कुछ भैंसे पड़ोसी के खेत की मेड़ पर चली गई उसी बात को लेकर उन लोगों ने परिवार पर हमला कर दिया जिसमें 5 से 6 लोगों के यहां चोटें आई हैं,जिसके बाद वह हमें जान से मारने की धमकी देकर गये कि अगर तुमने कहीं भी शिकायत की तो तुम्हें जान से मार देंगे।
जानकारी के अनुसार रानू परिहार पुत्र महेश परिहार निवासी ग्राम निचरौली शिवपुरी ने बताया कि09 अप्रैल 2025 समय 6.30 बजे शांम की बात है कि हमारी पातलू भैसे हमारे खेत में चर रही थी कि एक दो भैंस मैंड पर चली गई इसी बात को लेकर पडोसी कृषक सतीश लोधी, अमोल लोधी, द्वारा हमारे पर झूठा आरोप लगाकर मां बहिन की व जातिसूचक गायिलां दी गई जब गालियां देने से मना किया गया तो इन्होंने अपने अन्य साथी शालिक लोधी, अमित लोधी, पवन लोधी, उमेश लोधी, निवासीगण मिचरौली थाना करैरा द्वारा धारदार हथियारों से व लाठी से व सरियों से जानलेवा हमला कर दिया।
जिससे मैं व ईशू परिहार, महिला हेमा परिहार, व महिला शारदा परिहार व खुसबू परिहार आदि लोगों के यहां काफी चोटें होकर खून निकला है। इस प्रकार हमें मारने का प्रयास किया गया है। जिसके बाद हम करैरा थाने पर शिकायत करवाने पहुंचे जहां से पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली,लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की हैं।
आरोपीगण खुलेआम घूम रहे है और बोल रहे है कि तुमने जो रिपोर्ट दर्ज कराई है उसको वापस लो व राजीनामा पेश करो नहीं तो उसे दिन तो तू व तेरे परिवार के सदस्य बच गये थे अब तुमको जान से खत्म करना है व गांव से बेदखल करना है। जिससे मैं व परिवार के सदस्य काफी भयभीत बने हुये है उक्त लोग हमारे साथ कभी भी कोई अप्रिय घटना घटित कर सकते है या करवा सकते है। इसलिये इनके विरूद्ध कार्यवाही की जाकर इनको गिरफ्तार कर जेल भिजवाया जाना आवश्यक है।