शिवपुरी। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने ग्रामीण क्षेत्र के किसानों और उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है। कंपनी ने घरेलू बिजली कनेक्शन का शुल्क 2 हजार 500 रुपए से घटाकर मात्र 5 रुपए कर दिया है।
विद्युत विभाग कोलारस के सहायक यंत्री अशोक मंगल ने बताया कि कृषि पंप कनेक्शन में भी बड़ी राहत दी गई है। 5 एचपी का कृषि पंप कनेक्शन जो पहले 9 हजार रुपए में मिलता था, अब वो भी सिर्फ 5 रुपए में उपलब्ध होगा।
ग्रामीण क्षेत्र के किसानों को मिलेगा लाभ
उन्होंने कहा कि एससी-एसटी वर्ग के किसानों को विशेष लाभ दिया गया है। एक हेक्टेयर तक भूमि वाले इन किसानों को 5 एचपी कृषि पंप का बिजली बिल पूरी तरह माफ कर दिया जाएगा। इन्हें शत-प्रतिशत सब्सिडी का लाभ मिलेगा। उन्होंने का कि ये योजना सिर्फ ग्रामीण क्षेत्रों के किसानों के लिए है।