SHIVPURI NEWS - 4 साल के बालक की कार से टकराने से मौत, जांच में जुटी पुलिस

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के पोहरी-मोहना हाईवे पर शनिवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बताया जा रहा हैं कि 4 साल का मासूम हादसे के समय अपने नाना के घर के बाहर खड़ा हुआ था। वहीं तेज रफ्तार से कार ने आकर टक्कर मार दी।

जानकारी के अनुसार मृतक राघव पुत्र बसंत कुशवाह निवासी कराहल जिला श्योपुर अपनी मौसी की शादी में शामिल होने नाना के घर आया था। राघव का ननिहाल ग्राम गणेश खेड़ा है, जो हाईवे किनारे बसा हुआ है। हादसे के वक्त राघव अपने नाना के घर के बाहर खड़ा था, तभी तेज रफ्तार से आ रही एक कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मासूम राघव ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद कार चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया।

सूचना मिलने पर गोवर्धन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात कार चालक की तलाश शुरू कर दी है।