SHIVPURI NEWS - नरवर में तेंदुए ने किया 40 भेडो का शिकार, भेड मालिक का 5 लाख का नुकसान

Bhopal Samachar

निशांत प्रजापति नरवर। शिवपुरी जिले के नरवर तहसील के ठाठी ग्राम पंचायत में जंगली जानवर ने एक बाड़े में घुसकर भेडो का शिकार कर दिया। इस घटना में लगभग 40 भेड़ों की मौत होने और 15 भेड़ों की मौत होने की खबर मिल रही है। यह घटना सोमवार-मंगलवार की आधी रात की बताई जा रही है,मौके पर वन विभाग की टीम पहुंच गई है,डॉक्टर ने मौके पर ही घायल भेडो का इलाज शुरू कर दिया है। भेड मालिक का कहना है कि मेरे पास कोई जमीन नहीं है भेड़ पालन करने से मेरे परिवार का गुजरा होता है। इस हादसे में किसान का कहना है कि 5 लाख रुपए के नुकसान होने की आंशका है।

जानकारी के अनुसार नरवर तहसील के ठाठी गांव में जंगली जानवर ने भेड़ो पर हमला कर दिया,बताया जा रहा है कि यह सभी भेडे एक बाडे मे बंद थी और जंगली जानवर बाडे मे घुस गया और भेडो पर हमला कर दिया। इस हमले में 35 से 40 भेड़ों की मौत होने का अनुमान है और 15 भेडे घायल हुई है।

भेड मालिक ज्ञान सिंह बघेल पुत्र रामसिंह बघेल ने बताया कि इटो की 4 फुट ऊंची दीवार से बने इस बाडे में सोमवार की शाम 6 बजे लगभग 90 भेडो को बंद किया था। इस बाडे में  टटानुमा गेट लगा हुआ है। जंगली जानवर ने इस गेट को तोडते हुए इस बाडे में प्रवेश किया और इसमें बंद भेडो का शिकार किया है।

इस घटना में लगभग 35 से 40 भेडो की मौत हो चुकी है और 15 भेडे घायल हुई है। भेड मालिक ने बताया कि सोमवार की शाम 7 बजे मे और मेरा परिवार मेरे भांजे की शादी में सतनवाड़ा गए थे। घर पर मेरा बेटा जितेंद्र मौजूद था। जब सुबह 6 बजे उठा और वह भेडो की बाडे की ओर आया तो देखा उसका टटानुमा गेट टूटा हुआ था उसने अंदर जाकर देखा तो पूरे वाडे मे भेडे मरी हुई पड़ी थी कुछ घायल अवस्था में लहूलुहान होकर कराह रही थीं। जितेंद्र ने तत्काल इस मामले की सूचना मुझे दी ओर सरपंच अशोक जाटव को इस घटना के विषय मे बताया।

इस घटना की सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी गई। सूचना के बाद सबसे पहले 2 फॉरेस्ट गार्ड और डॉक्टर पहुंचे है। भेड मालिक का कहना है कि इस जानवर के पैरो के निशान देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि यह जानवर तेंदुआ हो सकता है,क्योंकि तेंदुआ की मूमेंट लगातार इस क्षेत्र में दिख रही है। इससे पूर्व नरवर तहसील के ढिगवास में जंगली जानवर ने एक रात में आधा सैकड़ा भेडो का शिकार किया था।

मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि रात एक बजे तक लोग जग रहे थे। क्योंकि शादियों का सीजन चल रहा है इसलिए गांव मे चहल पहल थ लोग जाग रहे थे। यह घटना रात एक बजे के बाद ही हुई है। भेड़ मालिक ज्ञान सिंह ने बताया कि उसका 5 लाख रुपए से अधिक का नुकसान हो गया। इस पूरे घटनाक्रम में सवाल यह उठता है कि एक तेंदुआ एक रात भेडो का शिकार कर सकता है क्या,इस सवाल का जवाब वन विभाग के पास नहीं है। इस घटना से ग्रामीण दहशत में है।