SHIVPURI NEWS - हत्या का प्रयास: 4 माह की बच्ची को खाई में फेंका, पिछोर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा

Bhopal Samachar

पिछोर। शिवपुरी जिले की पिछोर थाना पुलिस द्वारा हत्या का प्रयास करने वाले आरोपी का चंद घंटों में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया हैं बताया जा रहा हैं कि आरोपी पुरानी रंजिश के चलते फरियादी के खेत पर लाठी डंडे लेकर पहुंचा,जहां आरोपी ने 3 माह की बच्ची को फरियादी की पत्नी के हाथ से छीनकर खेत में पास स्थिर खाई में फेंक दिया। जिससे वह बेहोश हो गई। फरियादी पिछोर थाना पहुंचा जहां उसने पुलिस को पूरी घटना बताई,जिस पर पुलिस ने धारा 109(1),115(2),296,351(3), 3 (5) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

जानकारी के अनुसार फरियादी देवेंद्र पुत्र प्रान सिंह लोधी उम्र 30 साल निवासी ग्राम खैरवास ने बताया कि 04 अप्रैल 2025 को आरोपी रमेश लोधी व उसके लड़के दीपेश लोधी व नीलेश लोधी द्वारा पुरानी रंजिश पर से उसके खेत पर लाठी डंडे से मारपीट की व उसकी पत्नी राजकुमारी लोधी बचाने आई तो उसकी भी मारपीट की एवं पत्नी के हाथ में 03 माह की बच्ची को जान से मारने की नियत से राजकुमारी के हाथ से छुड़ाकर खेत में फेंक दिया जो खाई में गिरी जिससे उसके सिर में चोट आकर वह बेहोश हो गई उक्त रिपोर्ट पर से आरोपी गणों के विरूद्ध अपराध क्र. 166/25 धारा 109(1),115(2),296,351(3), 3 (5) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

थाना प्रभारी पिछोर जितेन्द्र सिंह मावई द्वारा थाने की टीम गठित की गई एवं एक आरोपी दीपेश पुत्र रमेश लोधी उम्र 30 साल निवासी ग्राम खेरवास को कल 04 अप्रैल 2025 को गिरफ्तार किया गया जिसे आज 05 अप्रैल 2025 को जेआर पर माननीय न्यायालय पिछोर पेश किया गया माननीय न्यायालय द्वारा जेआर स्वीकृत कर आरोपी को जेल दाखिल किया गया, शेष दो आरोपीगण की तलाश जारी है।